गाजियाबाद. यूपी के गाजियाबाद में पेट्रोल पंप कर्मियों से लूट की घटना सामने आई है. मामला मसूरी थाना क्षेत्र का है. यहां पेट्रोल पंप कर्मियों से 25 लाख रुपए लूट लिए गए. बताया जा रहा है कि पेट्रोल पंपकर्मी ये रकम बैंक में जमा करवाने जा रहे थे. तभी तीन बदमाशों ने उनसे ये रकम लूट ली. फिलहाल पुलिस को इस बारे में सूचना दे दी गई है. और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
मसूरी थाना इलाके के गोविंदपुरम के डासना इलाके में स्थित एक पेट्रोल पंप के चार कर्मचारी 2 बाइक पर पेट्रोल पंप पर 3 दिन से जमा कैश को गोविंदपुरम स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा में जमा कराने के लिए ले जा रहे थे. इस दौरान रास्ते में तीन बदमाश दो मोटरसाइकिल पर आए और कैश जमा करने जा रहे कर्मचारियों के बाइक के आगे अपनी बाइक खड़ी कर दी. इससे पहले कि कर्मचारी कुछ समझ पाते बदमाशों ने अपने हथियार निकाल कर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर तान दिए और बैग छीनने की कोशिश करने लगे.
इसे भी पढ़ें – CM योगी और अखिलेश यादव ने ली विधायक पद की शपथ, दोनों ने मिलाया हाथ
कर्मचारियों के बैग ना छोड़ने पर बदमाशों ने कर्मचारियों के हाथ पर फायर करने की धमकी दी जिसके बाद छीना झपटी में बैग की बेल्ट कर्मचारियों के हाथ में रह गई और बैग नगदी सहित बदमाश ले उड़े. इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन राउंड फायरिंग भी की, लेकिन बदमाश भागने में सफल रहे. बदमाशों ने बेखौफ तरीके से दिनदहाड़े लूट की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘गाजियाबाद में सरेआम पेट्रोल पंप के 25 लाख रुपए की लूट व बिजनौर में राशन डीलर की हत्या उप्र की नई भाजपा सरकार का अभिनंदन कर रही है. भाजपा के राज में सरकार पेट्रोल से लोगों को लूट रही है और उप्र के बेखौफ अपराधी पेट्रोल पंपवालों को. जनता पूछ रही है, ये कैसा परस्पर संबंध है.’