फाजिल्का. फाजिल्का में पारिवारिक विवाद के चलते सरकारी अध्यापक पर पेट्रोल डाल जिंदा जलाने का मामला सामने आया है. उसे इलाज के लिए सरकारी अस्पताल लाया गया. जहां से उसे गंभीर हालत के चलते फरीदकोट मेडिकल कालेज रेफर कर दिया है. डॉक्टरों ने पुलिस को सूचित कर दिया है.
पीड़ित टीचर विश्वदीप कुमार की बहन पुष्पा ने बताया कि उसका भाई फाजिल्का के जटियां मोहल्ले का रहने वाला है. उसकी शादी हीरांवाली गांव में में हुई थी. उसके भाई की पत्नी पिछले एक डेढ़ महीने से घरेलू विवाद के चलते अपने मायके में रह रही है. जिसे लेने के लिए आज उसका भाई गया था. वहां उन्हें भी बुलाया गया और वह हिसार से अपने पति के साथ इस विवाद को सुलझाने पहुंचे थे. वहीं पर दूसरे कमरे से उसका भाई आग से जलता हुआ बाहर निकला, जिसे तुरंत फाजिल्का के सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया.
उधर, डॉक्टर ने बताया कि पारिवारिक सदस्यों ने उन्हें जानकारी दी है कि मरीज पर पेट्रोल डालकर उसे जिंदा जलाया गया है. जो 60 से 65 फीसदी तक जल चुका है. उसकी हालत नाजुक है. इसलिए उसे फरीदकोट मेडिकल कॉलेज इलाज के लिए रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच जुटी हुई है.
- Big Breaking: एकनाथ शिंदे की बिगड़ी तबीयत, डॉक्टरों की टीम पहुंची
- इन्हें बोलो कि घर जाएं आराम से… भीड़ को समझाइश देते संभल CO का Video वायरल, कहा- 40-50 साल की प्रक्रिया है, तुम आज ही निष्कर्ष कर लोगे ?
- UP में 1 करोड़ युवाओं की नौकरी पक्की! सीएम योगी ने दी गारंटी, बताया कहां से आएगा पैसा
- लैंड लॉ को लेकर धामी सरकार सख्त: बाहरी लोगों पर लटकी तलवार, CM ने प्रदेशवासियों से की ये अपील
- दहेज की बलि चढ़ी एक और विवाहिता, मोतिहारी में सोने की चेन के लिए हत्या, घटना के बाद ससुराल वाले घर से फरार