लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बाइक और स्कूटी चलाने वालों के लिए एक बड़ी खबर है। अब राज्य के किसी भी पेट्राल पंप में यदि आप बिना हेलमेट लगाए जाएंगे तो आपको खाली हाथ लौटना पड़ेगा। परिवहन आयुक्त ने “NO HELMET NO FUEL” प्रणाली पर जोर दिया है। इस संबंध में परिवहन आयुक्त ने प्रदेश के सभी जिलों के कलेक्टर और एसपी को पत्र भेजकर निर्देश दिए हैं कि हेलमेट न पहनने वालों के वाहनों का चालान काटा जाए।

बिना हेलमेट नहीं मिलेगा पेट्रोल

परिवहन आयुक्त ने कहा कि अगर कोई बिना हेलमेट और सीट बेल्ट के वाहन चलाता हुआ दिखाई दे तो उन्हें तुरंत टोके और गुलाब देकर समझाने का प्रयास करें। प्रदेश में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है। ऐसे में लोगों का जागरुक होना बहुत जरुरी है। एक हेलमेट और सीट बेल्ट लोगों को गंभीर रुप से जख्मी होने से बचा सकती है। छोटी सी आदत कई लोगों का जीवन बचा सकती है। परिवहन आयुक्त ने स्कूट और बाइक चालकों के अलावा चार वर्ष से ज्यादा उम्र के बच्चों के लिए भी हेलमेट पहनना अनिवार्य कर दिया है।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : अनुशासनहीनता पर संतों को मिलती है ऐसी सजा, सुनकर कांप जाएगी आपकी रूह, जानिए आखिर क्या है गोला लाठी की सजा

स्कूली वाहनों को दिए निर्देश

परिवहन विभाग ने सड़क पर सरपट दौड़ने वाले स्कूल वाहनों को लेकर अहम निर्देश जारी किया है। जिसके मुताबिक स्कूल वाहनों की नियमित चेकिंग की जाए। किसी भी प्रकारी की खराबी पाए जाने पर तुरंत मरम्मत कराए। चेक लिस्ट के अनुसार स्कूल खुलने और बंद होने से पहले गाड़ियों को अच्छे तरीके से जांच करें और उसके बाद ही गंतव्य की ओर चले। परिवहन आयुक्त के मुताबिक अब स्कूली वाहनों का भी चालान होगा।

READ MORE : Mahakumbh 2025 : क्या है अखाड़ों की जाजिम न्याय व्यवस्था ? जिसके अंतर्गत बंदोबस्त और सांगठनिक निर्वाचन कार्य होता है

सड़क सुरक्षा दुरुस्त करने के निर्देश

इस संबंध में सीएम योगी ने परिवहन विभाग के उच्च अधिकारियों की बैठक ली और सड़क सुरक्षा दुरुस्त करने के निर्देश दिए। परिवहन आयुक्त के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ और मेरठ के जिलाधिकारी ने सभी पेट्रोल पंप के मालिकों को फरमान जारी कर दिया है। बिना हेलमेट के अब लोगों को पेट्रोल नहीं मिलेगा।