धीरज दुबे, कोरबा. पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव ने थाना कुसमुंडा के सहायक निरीक्षक और दो आरक्षक को बेस्ट पुलिसमैन ऑफ द वीक से पुरस्कृत किया है. साथ ही तीनों जवान को एक हजार रुपए का नगद पुरस्कार भी दिया है.
दरअसल पुलिस अधीक्षक मयंक श्रीवास्तव के निर्देशन में जवानों ने चोरी की एक बड़ी घटना को घटित होने से रोका है. इसके साथ ही पुरानी चोरियों की वारदात का पर्दाफाश करने में सफलता मिली है. अधीक्षक द्वारा ऐसे जवानों को जो कि अपनी उत्कृष्ट कार्य क्षमता से आम नागरिकों के जान माल की रक्षा करते हैं तथा अपनी व्यावसायिक क्षमता का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर अपराध एवं अपराधियों के नियंत्रण पर कार्यकुशलता दिखाते हैं, उन्हें प्रति सप्ताह बेस्ट पुलिस मैन ऑफ द वीक से पुरस्कृत किया जाता है.
इसी क्रम में कोरबा पुलिस अधीक्षक ने थाना कुसमुंडा के सहायक निरीक्षक अल्फाज़ टोप्पो, आरक्षक कौशल प्रसाद एवं आरक्षक सुशांत टोप्पो को बेस्ट पुलिसमैन ऑफ द वीक का खिताब व प्रत्येक को एक हजार रुपए के नगद पुरस्कार दिया गया है.
पेट्रोलिंग के दौरान पकड़े 5 चोर
2 और 3 दिसंबर की मध्य रात्रि में थाना कुसमंदा क्षेत्र के अंतर्गत गेवरा बस्ती में पांच अज्ञात अपराधी एक मोबाइल दुकान के भीतर चोरी की नियत से प्रवेश किए थे. इनमें से 3 अपराधी दुकान के अंदर तथा शेष दो अपराधी शटर बंद कर दुकान के बाहर पहरा दे रहे थे. इसी दौरान थाना कुसमंदा के सहायक उपनिरीक्षक अल्फाज़ टोप्पो, आरक्षक कौशल प्रसाद एवं आरक्षक सुशांत टोप्पो क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे थे. पेट्रोलिंग पार्टी ने इन संदिग्ध गतिविधियों को भाप कर पूछताछ करते हुए इन अपराधियों को दौड़ा कर पकड़ा.
पुलिस ने इन अपराधियों से पूछताछ की तो अपने अन्य साथी दुकान के अंदर होने की जानकारी दी. इसके बाद दुकान का शटर खोल कर शेष तीन अपराधी को पकड़ा गया. इस प्रकार 5 अपराधियों को नगद, मोबाइल पार्टस एवं हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया.