PF Balance Number: नई दिल्ली.  प्रोविडेंट फंड सेविंग कानून में बदलाव के बाद कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के सॉफ्टवेयर में अपग्रेडेशन जारी है. नए बदलावों के अनुसार, साढ़े तीन करोड़ खाताधारकों के अकाउंट ब्याज के साथ अपडेट कर दिए गए है. एफपीएफओ का दावा है कि करोड़ है. एक महीने में बाकी खाताधारकों के अकाउंट में भी ब्याज की रकम ऑनलाइन दिखने लगेगी.

 खाते का बैलेंस जानने के लिए ईपीएफओ ने नया नंबर (PF Balance Number) 99660 44425 जारी किया है.  खाताधारकों को इस नंबर पर पंजीकृत मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा. उसके तुरंत बाद एसएमएस के जरिए खाते की पूरी डिटेल्स प्राप्त हो जाएगी. इसमें यूनिवर्सल नंबर, नाम, जन्म तिथि, पिछले माह आपके खाते में जमा रकम और बैलेंस की डिटेल होगी. ईपीएफओ के अनुसार, पिछले साल कुल 6.74 करोड़ खाताधारकों की ओर से राशि जमा की हालांकि, कुल खातों की संख्या 25 करोड़ है. ज्यादातर खाते ऐसे हैं, जिनमें नियमित तौर पर राशि जमा नहीं होती. सभी खातों में वित्त वर्ष 2021-22 का ब्याज जमा करा दिया गया है. लेकिन, फिलहाल उन्हीं खातों में ऑनलाइन ब्याज की रकम दिख रही है जिनके खाते नए सॉफ्टवेयर में अपडेट किए जा चुके हैं. हालांकि सभी खाते अपडेट होने में अभी एक महीने का समय लगेगा.

ये खबरें भी जरूर पढ़े-