शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ कार्रवाई की गई है. भोपाल सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेसी आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाते है. कांग्रेस सबूत दे वो कौन से संगठन जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हैं. PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए. देश विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. PFI को बैन करने पर कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की गई है. तो कोई सबूत बताएं.
भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा कि पीएफआई ने हत्या, आतंकवाद औऱ उनके साहित्य मिले है, वो प्रमाण हैं. उज्जैन औऱ इंदौर तक में पकड़े गए हैं. केरल से लेकर कई राज्यों में सड़कों पर उनके समर्थक उतर आए हैं. PFI पर 5 साल नहीं पूर्ण बैन लगना चाहिए.
आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाते हैं कांग्रेसी- प्रज्ञा
कांग्रेसी आतंकी संगठन का समर्थन कर मनोबल बढ़ाते है. कांग्रेस सबूत दे वो कौन से संगठन जो आतंकवादी गतिविधियों में शामिल है. यह दुर्भाग्यपूर्ण हैं. देश विरोधी गतिविधियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. पीएम मोदी ने देश के लिए कठोर कदम उठाया है. उनका हम अभिनंदन करते हैं. आतंकवाद को बिल्कुल भी सहन नहीं करेंगे.
आरिफ मसूद ने किया पलटवार
कांग्रेस विधायक आरिफ़ मसूद ने PFI को बैन करने पर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि कार्रवाई की गई है, तो कोई सबूत बताएं. भाजपा का दोहरा चरित्र है. बीजेपी के नेता भी पकड़े गए थे. अंशुल तिवारी और धुर्व सक्सेना, फर्जी एक्सचेंज चला रहे थे. क्या कार्रवाई हुई. मैंने पहले ही कहा था कि PFI के खिलाफ सबूत हो तो बैन लगाएं.
संगठन के दफ्तर किए गए सील
इधर PFI पर बैन लगने के बाद भोपाल और उज्जैन समेत कई जिलों में उनके दफ्तरों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई चल रही है. PFI के सहयोगी संगठन के दफ्तर को सील कर दिया गया है. नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन (NCHRO) को पुलिस ने सील कर दिया है. PFI के साथ बैन किए गए 9 संगठनों में से ये संगठन एक है. भोपाल में NCHRO दफ्तर को संचालित करने वाले शख्स को पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है. वाजिद नाम के शख्स से पुलिस पूछताछ करेगी.
उज्जैन के तीन थानों के पुलिस फोर्स ने तोपखाना स्थित सफी सेठ रेसीडेंसी में 3 माह पहले तक संचालित हो रहे पीएफआई के दफ्तर पर छापा मारा और तलाशी ली, लेकिन पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लगा. पुलिस ने बाद में दफ्तर को सील कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में सर्चिंग करते हुए कार्रवाई की. इस दौरान एक जगह से पुलिस को संगठन के आईडी कार्ड मिले है. पुलिस ने मालवा स्टील की गली में में भी एक मकान की सर्चिंग की है. यहां से पुलिस को बैठक से संबंधित चीजें मिली है. जिसे पुलिस ने जब्ती में लिया है.
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक