PG Electroplast Share: मिडकैप कंपनी PG Electroplast Ltd के शेयरों में पिछले पांच कारोबारी सत्रों से तेज गिरावट जारी है. सोमवार को भी सेलिंग प्रेशर इतना बढ़ा कि स्टॉक इंट्राडे में ₹473 तक फिसल गया. दिन के अंत तक यह 15% की गिरावट के साथ लगभग ₹500 के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
Also Read This: ट्रंप की धमकी के बावजूद क्रूड ऑयल सस्ता, क्या भारत पर असर पड़ेगा?
गिरावट के पीछे का कारण
कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे पेश किए, जिसमें प्रदर्शन बाजार की उम्मीदों से कमजोर रहा. साथ ही, पूरे साल की गाइडेंस भी कम कर दी गई. इसका सीधा असर निवेशकों के भरोसे पर पड़ा और बिकवाली तेज हो गई. नतीजा—साल की शुरुआत से अब तक शेयर की वैल्यू आधी रह गई है.
इसके अलावा, सोमवार को एक बड़ी ब्लॉक डील हुई जिसमें लगभग 79 लाख शेयरों का हाथ बदला—जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का करीब 2.82% है. यह डील औसतन ₹501 प्रति शेयर पर हुई, जिसकी कुल वैल्यू लगभग ₹406 करोड़ रही.
कैपेक्स प्लान में कटौती (PG Electroplast Share)
फाइनेंशियल ईयर 2026 के लिए कंपनी ने अपने नए प्रोजेक्ट्स और मशीनरी पर होने वाले खर्च को पहले अनुमानित ₹800-900 करोड़ से घटाकर ₹700-750 करोड़ कर दिया है.
Also Read This: छोटे इश्यू ने तोड़ा सब्सक्रिप्शन रिकॉर्ड, लिस्टिंग पर 21% की जोरदार बढ़त
ब्रोकरेज का नजरिया (PG Electroplast Share)
ब्रोकरेज फर्म नुवामा ने अभी भी इस स्टॉक पर ‘बाय’ रेटिंग बनाए रखी है, हालांकि टारगेट प्राइस को ₹1,100 से घटाकर ₹710 कर दिया गया है. यह मौजूदा कीमत से लगभग 25% ऊपर का स्तर है.
नुवामा ने रूम एसी बिजनेस में सुस्ती, घटते मार्जिन और बढ़ते ब्याज खर्च को देखते हुए EPS अनुमान में बड़ी कटौती की है—FY26 के लिए 35%, FY27 के लिए 25% और FY28 के लिए 10%.
क्यों है अभी भी भरोसा? (PG Electroplast Share)
फर्म का मानना है कि PG Electroplast सिर्फ प्लास्टिक मोल्डिंग तक सीमित नहीं रहा, बल्कि अब यह भारत के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण निर्माताओं के लिए एक अहम OEM/ODM प्लेयर बन चुका है. यही वजह है कि मौजूदा गिरावट को कई निवेशक खरीदारी के मौके के रूप में देख रहे हैं.
Also Read This: IPO का आखिरी दिन, सब्सक्रिप्शन में जोश, लेकिन GMP में गिरावट, निवेशक क्या करें?
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें