धमतरी। नगरी वनांचल के गट्टासिल्ली धान खरीदी उपार्जन केंद्र के फड़ प्रभारी को बर्खास्त कर दिया गया है. पिछले दिनों कलेक्टर पीएस एल्मा ने गट्टासिल्ली उपार्जन केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान समर्थन मूल्य में धान खरीदी की व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया. जहां उन्होंने धान खरीदी में अव्यवस्था और लेटलतीफी को देख गहरी नाराजगी जताई थी. इसके बाद अब कार्रवाई की गई है.

किसानों से भेदभाव पर एक्शन: धान खरीदी केंद्र में अनियमितता देख भड़की SDM, लापरवाह कर्मचारियों को थमाया नोटिस

इसके बाद फड़ प्रभारी पर कार्रवाई करने के निर्देश जिला पंजीयक सहकारी समिति पीतांबर ठाकुर को दिए. पीतांबर ठाकुर ने तत्काल समिति के प्राधिकृत अधिकारी को इसके लिए निर्देशित किया. इस पर समिति के प्राधिकृत अधिकारी ने फड़ प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए तीन दिनों के भीतर जवाब देने कहा, लेकिन फड़ प्रभारी ने कोई जवाब नहीं दिया.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अचानक पहुंचे धान खरीदी केंद्र, किसानों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया..

इससे पहले भी संचालक मंडल द्वारा इनके काम से असंतुष्ट होकर दो बार कारण बताओ नोटिस जारी किया जा चुका है, लेकिन फड़ प्रभारी ने उनका भी जवाब नहीं दिया. पीतांबर ठाकुर से मिली जानकारी के मुताबिक फलस्वरूप गट्टासिल्ली फड़ प्रभारी अजय कुमार सूरी को समिति के प्राधिकृत अधिकारी द्वारा बर्खास्त कर दिया गया है.

 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus