जयपुर। विवादों में घिरे महादेव सट्टे एप को लेकर भाजपा लगातार कांग्रेस पर हमलावर है. इस बीच विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जाने माने वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने बड़ा दावा किया है. सिंघवी ने एक आंकड़ा शेयर कर दावा किया कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, और तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार बनेगी. Read More- राजस्थान में रिपीट होगी सरकार, एजेंसियों के दुरुपयोग पर भाजपा को मिलेगा करारा जवाब : सीएम गहलोत
अभिषेक सिंघवी ने दावा करते हुए जो आंकड़े शेयर किए हैं वो ‘फलौदी सट्टा बाजार के रुझान’ हैं. इसके मुताबिक, राजस्थान में 120-130 सीटें, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को 75-80 सीटें, मध्य प्रदेश में 140-150 सीटें और तेलंगाना में 65-72 सीटें मिलने का दावा किया गया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जो पोस्ट शेयर किया है, उसमें लिखा हुआ है कि ‘फलौदी सट्टा बाजार आज तक कभी गलत साबित नहीं हुआ.’
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में विधानसभा की कुल 200 सीटें हैं. यहां पर एक चरण में सभी सीटों पर 25 नवंबर को वोटिंग होगी. पहले 23 नवंबर की तारीख तय की गई थी, लेकिन इस दिन भारी संख्या में होने वाली शादियों के चलते सामाजिक-राजनीतिक संगठनों में तारीख में बदलाव की अपील चुनाव आयोग से की थी, जिसे बढ़ाकर 25 नवंबर कर दिया गया. छत्तीसगढ़ में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं. यहां दो चरणों में वोटिंग होगी. पहले चरण की वोटिंग 7 नवंबर यानी कल मंगलवार को होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 17 नवंबर को होगी. मध्य प्रदेश में विधानसभा की कुल 230 सीटें हैं. यहां पर एक चरण में 17 नवंबर को वोटिंग होगी. वहीं तेलंगाना की 119 सदस्यीय विधानसभा के लिए 30 नवंबर को मतदान होगा.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक