Phalodi Satta Bazar Prediction: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election Exit Poll 2024) के नतीजों से पहले आए Exit Poll इंडिया गठबंधन के लिए तगड़ा झटका दिया है। एग्जिट पोल के Poll of Polls में महाराष्ट्र में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए सरकार बनाती नजर आ रही है। हालांकि ये सिर्फ अनुमान हैं, औपचारिक नतीजे 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे। तमाम एग्जिट पोल के बाद अब सट्टा बाजार के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। अधिकतर सट्टा बाजार के आंकड़ों के अनुसार, महायुति गठबंधन महाराष्ट्र में सरकार बनाती नजर आ रही है।

‘BJP की लड़कियां आज रात कपड़ा फाड़ेंगीं और…,’ कांग्रेस MLA इरफान अंसारी के फिर बिगड़े बोल- Irfan Ansari On BJP Female Worker

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजों को लेकर फलौदी सट्टा बाजार के आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों पर नजर डालें तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) महाराष्ट्र में सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आ रही है। राज्य में बीजेपी को अकेले ही 90 से 95 सीटें मिल सकती है।

Shivraj Singh Chouhan: झारखंड में मतदान के बीच शिवराज सिंह चौहान का बड़ा दावा, कहा- रोटी-बेटी और माटी संकट में, लोग भ्रष्ट और जनविरोधी सरकार को…’,

बीजेपी के बाद उसकी गठबंधन सहयोगी शिवसेना (शिंदे गुट) पार्टी को 36 से 40 सीटें मिल सकती हैं। महायुति गठबंधन में ही शामिल तीसरे दल एनसीपी (अजित गुट) 12 से 16 सीटों पर जीत दर्ज कर सकती है। फलौदी सट्टा बाजार की मानें तो महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन 142-151 सीटों पर जीत के साथ सरकार बनाती नजर आ रही है।

Maharashtra Vidhan Sabha Chunav LIVE: महाराष्ट्र में दोपहर 1 बजे तक 32.18% वोटिंग, मतदान के बीच नवनीत राणा ने सीएम चेहरे पर किया बड़ा दावा

बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार के आंकड़े

फलौदी सट्टा बाजार से अलग बीकानेर सट्टा बाजार और महादेव ऑनलाइन सट्टा बाजार ने भी महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणामों पर कुछ अनुमान लगाया है। इसमें भी भाजपा की अगुवाई वाले महायुति गठबंधन को बहुमत मिलने की बात है। कुल मिलाकर महायुति की सरकार बन रही है। इन दोनों सट्टा बाजार में ये भी कहा गया है कि महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच बहुत कम सीटों का अंतर होगा। इसके अलावा राज्य में निर्दलीय और छोटी पार्टियां भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगी।

Maharashtra Elections 2024 LIVE: महाराष्ट्र में सुबह 11 बजे तक 18% मतदान, नांदगांव में बवाल, सुहास कांदे और समीर भुजबल के कार्यकर्ता भिड़े

महाराष्ट्र के Poll Of Polls में एनडीए को बहुमत

महाराष्ट्र की 288 सीटों पर आए MATRIZE एग्जिट पोल में एनडीए को 150 से 170 और इंडिया गठबंधन को 110 से 130 सीटों पर जीत मिलती नजर आ रही हैं, जबकि अन्य के खाते में 8 से 10 सीटें जा सकती हैं, चाणक्य Strategies के एग्जिट पोल में एनडीए को 152 से 160, इंडिया गठबंधन को 130 से 138 और अन्य को 6 से 8 सीटें मिल सकती हैं. People’s Pulse के एग्जिट पोल में 175 से 195, इंडिया गठबंधन को 85 से 112 और अन्य को 7 से 12 सीटें मिल सकती हैं. P-Marq के एग्जिट पोल में एनडीए को 137-157, इंडिया गठबंधन को 126-146 और अन्य से 2-8 सीटें मिल सकती हैं. पोल डायरी के एग्जिट पोल में एनडीए को 122 से 186, इंडिया गठबंधन को 69 से 121 और अन्य को 12 से 29 सीटें मिल सकती हैं. इस तरह पोल ऑफ पोल्स में एनडीए को 147 से 173 सीटें मिलती नजर आ रही हैं, जबकि इंडिया गठबंधन को 104 से 129 सीटें हासिल कर सकती है।

Jharkhand Elections LIVE: मधुपुर में मतदान पदाधिकारी गिरफ्तार, धनबाद में निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव और बीजेपी समर्थक आपस में भिड़े

महाराष्ट्र का पोल ऑफ पोल्स

एग्जिट पोलएनडीएइंडियाअन्य
Matrize 1150-170110-1308-10
Chanakya Strategies152-160130-1386-8
People’s Pulse175-19585-1127-12
P-Marq137-157126-1462-8
Poll Diary122-18669-12112-29
Poll of Polls147- 173104 – 1295-13

अब 2 साल में करें ग्रेजुएशन: UGC चेयरमैन ने बताया प्‍लान, डिग्री के बीच स्टूडेंट्स ले सकेंगे ब्रेक, अगले साल आ सकता है ऑप्शन- Graduate in 2 years

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H