राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। phalodi satta bazar: चुनावी दंगल बन चुकी छिंदवाड़ा सीट पर चल रही जोर-आजमाइश के बीच सटटा बाजार ने मध्य प्रदेश को चौंका दिया है। सर्वे एजेंसियां अधिकांश सीटों पर बीजेपी को एक-तरफा बढ़त दे रहीं हैं। लेकिन इस बीच देश और दुनिया में सुर्खियों में रहने वाले फलोदी सट्टा बाजार ने सबको चौंका दिया है। राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने चार सीटों पर कांटे की टक्कर होने का आकलन जारी किया है। हालांकि इस आकलन को दोनों प्रमुख दल सिरे से नकार रहे हैं।

इन सीटों पर कांटे की टक्कर

phalodi satta bazar: मध्य प्रदेश को लेकर फलोदी सट्टा बाजार का अनुमान है कि छिंदवाड़ा सीट पर कांग्रेस बढ़त में है। तो राजगढ़, मंडला सहित मुरैना सीट पर कांटे की टक्कर है। इधर, बीजेपी के साथ कांग्रेस ने भी सट्टा बाजार के आंकलन को सिरे से नकार दिया है। बीजेपी प्रवक्ता मिलन भार्गव का कहना है कि बीजेपी न सटटा खेलती और न ही इस पर कोई भरोसा करती है। बीजेपी सिर्फ अपनी पार्टी के नेता, पार्टी के काम और जनता के कामों पर विश्वास करती है। सटटा बाजार पर भरोसा करने का काम कांग्रेस करती है। 

‘उन्होंने मेरे सीने पर हाथ लगाया, फिर अपनी पैंट की जिप खोलकर…’, यूनिवर्सिटी की गेस्ट फैकल्टी से HOD ने की अश्लील हरकत, FIR दर्ज

वहीं कांग्रेस प्रवक्ता अब्बास हाफिज का कहना है कि कांग्रेस के कल्चर में सटटा नहीं है। कांग्रेस अपने मुद्दों को लेकर जनता के बीच है और जनता का आंकलन कांग्रेस के पक्ष में आ रहा है। इस बीच विधानसभा चुनाव में अपना लोहा मनवा चुके बीजेपी के चाणक्य कहे जाने वाले अमित शाह ने छिंदवाड़ा सीट पर नजर गड़ा दी है। बीजेपी मिशन 29 को लेकर छिंदवाड़ा सीट कांग्रेस से झटकने की तैयारी में जुटी हुई है। छिंदवाड़ा में शाह के रोड शो के साथ रात्रि विश्राम कर जीत की रणनीति बनाएंगे।

बता दें कि क्रिकेट हो या चुनाव, सट्टा बाजार हमेशा गर्म रहता है। खेल और राजनीति में अक्सर अप्रत्याशित परिणाम आते हैं। यही कारण है कि ऐसे में राजनीतिक दलों से लेकर लोगों की नजर सटटा बाजार पर भी रहती है। सट्टा बाजार कभी सही साबित होता है तो कई बार गलत भी। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अलग-अलग एजेंसियों के ओपिनियन पोल सामने आ रहे हैं। अधिकांश सर्वे एजेंसियां मध्य प्रदेश में बीजेपी की एकतरफा बढ़त बता रही हैं। इस बीच राजस्थान के फलोदी सट्टा बाजार ने चौंकाने वाले अनुमान बताए हैं। 

BSP से टिकट मिलते ही कांग्रेस नेता ने छोड़ी पार्टी, इस लोकसभा सीट से लड़ेंगे चुनाव, दिग्विजय के थे कट्टर समर्थक

बारिश से लेकर खेल और चुनाव पर सट्टा

दरअसल फलोदी राजस्थान का एक जिला है, जो देशभर के राज्यों में होने वाले चुनावों को लेकर सट्टा लगाता है। माना जाता है कि फलोदी सट्टा बाजार का आकलन सटीक होता है। करीब 500 साल से यहां सट्टा खेला जा रहा है. बारिश से लेकर खेल और चुनाव पर सट्टा होता है। 

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H