हेमंत शर्मा, इंदौर। इंदौर में 14 से 16 दिसम्बर तक तीन दिनी ऑल इंडिया फार्मा, लैब व केमिकल एक्सपो का आयोजन किया जा रहा है। इसमें देश-विदेश की दवा निर्माता कंपनियां, लैबोरेटरी व केमिकल से जुड़ी बड़ी कंपनियां शामिल हुई।दरअसल मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी अब फार्मास्यूटिकल हब भी बनने जा रहा है जिसको लेकर फार्मा इंडस्टरीज कि देश-विदेश की कंपनियों की नजर अब इंदौर पर पड़ी है।  

Success Story: MP का ‘बेटा’ सबसे कम उम्र में भारतीय युवा मून प्रोजेक्ट में हुआ सिलेक्ट, 3 महीने पहले हुआ था NASA में सेलेक्शन, नए CM से आर्थिक मदद की उम्मीद    

बता दें कि 10 साल बाद इंदौर में फिर फार्मा लैब एण्ड केमिकलएक्सपो का शुभारंभ हुआ है जो की तीन दिवसीय रहने वाला है। इंदौर के आसपास उसकी 300 से ज्यादा फार्मास्यूटिकल्स कंपनियों को इस एक्सपोज से बड़े फायदे होने वाले हैं। इसके साथ ही बड़ी संख्या में मेडिकल स्टूडेंट और फार्मा इंडस्टरीज के संचालक भी इस एक्सपो को देखने के लिए पहुंच रहे हैं। 

MP Weather Update: प्रदेश में तेजी से गिरने लगा पारा, अगले दो दिन छाएंगे बादल, मलाजखंड, पचमढ़ी सबसे ज्यादा ठंडे, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट  

इस एक्सपो में चंद्रयान-3 के लिए लैब बनाने वाली कंपनी ने भी पार्टिसिपेट किया है।उन्हें उम्मीद है कि इंदौर फार्मास्यूटिकल हब बनने जा रहा है और हम इंदौर की हर एक फार्मास्यूटिकल कंपनी से जुड़कर हमारे इक्विपमेंट की जानकारी एक्सपो के माध्यम से दे सकते हैं। इसके साथ ही अलग-अलग जगह से आई कंपनियों को इस एक्सपो से खासी उम्मीद है। 

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus