अजयारविंद नामदेव, शहडोल। प्रदेश के कई जिलों में खाद की किल्लत और कालाबाजारी जारी है। इसी कड़ी में शहडोल में प्रशासन ने सख्त एक्शन लेते हुए दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। जिले के ब्यौहारी क्षेत्र में की गई पहली बड़ी कार्रवाई में मध्यप्रदेश राज्य विपणन संघ के डबल लॉक से 69 बोरी यूरिया अवैध परिवहन करते पकड़ी गई। जांच में सामने आया कि इस खाद को मैहर जिले ले जाकर ऊंचे दामों पर बेचा जाना था, जिला प्रशासन ने खाद जब्त कर लिया और इस मामले में गोदाम प्रभारी केशरी प्रसाद पटेल को तत्काल निलंबित कर दिया।

भोपाल ड्रग्स और यौन शोषण मामलाः शारिक मछली के गुर्गो का आतंक जारी, जमीन कब्जे मामले में आज सुनवाई

सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फार्मासिस्ट वरुण सिंह

दूसरी बड़ी कार्रवाई शासकीय सिविल अस्पताल ब्यौहारी के फार्मासिस्ट वरुण सिंह पर की गई। जांच में सामने आया कि अस्पताल से जुड़े होने के बावजूद वे खाद की कालाबाजारी में सक्रिय थे। तहसीलदार की सूचना पर जब छापेमारी हुई, तो वरुण सिंह ने दबाव डालकर खाद को बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन अधिकारियों की सख्ती के चलते मामला वहीं दब गया और कलेक्टर ने तुरंत कार्रवाई करते हुए फार्मासिस्ट को निलंबित कर दिया।

खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता

कलेक्टर डॉ. सिंह ने साफ किया कि किसानों को समय पर और उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिकता है। कालाबाजारी करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H