![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
सत्यपाल सिंह,रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के खिलाफ फार्मासिस्टों ने आवाज बुलंद कर ली है. गुरुवार को बड़ी संख्या में फार्मासिस्ट एम्स अस्पताल के बाहर एकजुट होकर प्रदर्शन करते नजर आए. बारिश के बीच हाथों में तख्तियां लेकर फार्मासिस्टों ने मानव शृंखला बनाकर विरोध जताया. इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने फार्मासिस्ट का काम नर्स और वार्ड ब्वाय से कराए जाने का आरोप एम्स प्रबंधन पर लगाया है.
एम्स में नहीं है एक भी नियमित फार्मासिस्ट
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव राहुल वर्मा ने कहा कि एम्स अस्पताल (AIIMS) में लगभग 32 सुपर स्पे फैसिलिटी विभाग है, लेकिन इन विभागों में एक भी नियमित फार्मासिस्ट नहीं है. फार्मासिस्ट का काम वॉर्ड बॉय और नर्सों से कराया जाता है. उन्होंने मरीजों की जान से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया है.
फार्मासिस्ट पदों पर भर्ती कराए जाने की मांग
उन्होंने कहा कि मरीजों की जान से खिलवाड़ करने पर कार्रवाई के लिए क़ानूनी प्रावधान भी है. हमारी मांग है कि एम्स अस्पताल में नियमित फार्मासिस्ट पद के लिए स्वीकृत 40 पदों पर भर्ती की जाए. इसके अलावा विरोध करने पर निकाले गए संविदा फार्मासिस्ट को फिर से ज्वाइनिंग दी जाए.
जब तक मांग पूरी नहीं होगी, करते रहेंगे प्रदर्शन
इंडियन फार्मासिस्ट एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव राहुल वर्मा ने कहा कि देश सभी एम्स अस्पताल में फार्मासिस्ट है, तो प्रदेश के एम्स में क्यों नहीं है ? जब तक हमारी मांग नहीं मानेंगे, तब तक हम अलग-अलग तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे. इसलिए जल्द से जल्द फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति दी जाए.
एम्स में खाली है 40 से अधिक पोस्ट
बता दें कि रायपुर एम्स अस्पताल (AIIMS) में साल 2012 से अभी तक एक भी नियमित फार्मासिस्ट नहीं रखा गया है. फार्मासिस्ट के पदों पर नियुक्ति के लिए 40 से अधिक की पोस्ट स्वीकृति हो चुकी है. बावजूद इसके अब तक भर्ती नहीं किया गया है. इतना ही नहीं विरोध करने पर एम्स ने संविदा में काम करने वाले फार्मासिस्टों को भी नौकरी से निकाल दिया.
read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक