दिल्ली. अब आपको खेलों में भी डिग्री मिल सकेगी. आप किसी भी खेल में बीए, एमए या फिर एमफिल और पीएचडी जैसी डिग्री ले सकेंगे. इसके लिए दिल्ली सरकार ने प्लान बना लिया है.
दिल्ली सरकार ने प्लान बनाया है कि वो राज्य में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी खोलेगी. इसके लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. दिल्ली सरकार की कैबिनेट ने स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाने के लिए मंजूदी दे दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी और उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद शीत सत्र में बिल पास कर दिया जाएगा. इस यूनिवर्सिटी में क्रिकेट, हॉकी और अन्य खेलों में भी ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और डॉक्टरेट की डिग्री दी जाएगी. यूनिवर्सिटी 90 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी और इसमें स्पोर्ट्स स्कूल भी खोले जाएंगे.