मुकेश मिश्रा, अशोकनगर। मध्य प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री बृजेंद्र यादव के रिश्तेदार के यहां चोरी की वारदात हुई है। चोरों ने मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात धावा बोलकर पीएचई मंत्री बृजेंद्र यादव के रिश्तेदार के यहां से सोने-चांदी के जेवरात समेत लाखों रुपए की चोरी कर लिया। साथ ही चोरों ने इसी रात तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान चोरों ने जेवरात और नकदी मिलाकर कुल 20 लाख की चोरी। सूचना पर पहुंची मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद भी ले रही है।
दरअसल पूरा मामला अशोकनगर जिला मुख्यालय से 17 किलोमीटर दूर ग्राम अमरोद का है। चोरों ने मंगलवार-बुधवार दरम्यानी रात ग्राम अमरोद में एक के बाक एक करके कुल तीन घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। इसमें से एक घर मध्य प्रदेश सरकार में पीएचई मंत्री बृजेंद्र यादव के रिश्तेदार का भी है।
पीएचई मंत्री बृजेंद्र यादव के रिश्तेदार के यहां से चोर 35 तोला सोना 2 लाख नगदी ले उड़े। परिवार सोमवार क फसल बेचा था। उसी से नकद रकम मिले थे। 1 बाइक और कुछ नगदी भी चोरी करके चोर ले गए। चोरों ने घर के पीछे निशानी लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। पिपरई थाना पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए डॉग स्क्वायड टीम की भी मदद ले रही है।
खंडवा में दिनदहाड़े 2 लाख 90 हजार रुपए से भरा बैग पार
इमरान खान, खंडवा। जिले के पंधाना में दिनदहाड़े चोरी की वारदात का मामला सामने आया है। एक शातिर चोर ने 2 लाख 90 हजार रूपए से भरा बैग चोरी किया है। मामले की सूचना मिलते ही पंधाना पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की छानबीन शुरू की।
पंधाना के गल्ला व्यापारी आशीष राठौर रोज की तरह सुबह अपनी दुकान पहुंचे। दुकान के ओटले पर रुपयों से भरा बैग रखकर शटर का ताला खोलने लगे। इतने में उनका रूपयो से भरा बैग चोर गायब कर देता है। चोरी की यह पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकार्ड हो गई , जिसमे एक लड़का बड़े शातिराना तरीके से रूपयो से भरा बैग चोरी करते हुए दिखाई दे रहा है। पंधाना पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की तलाश में जुट गई है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक