कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बहुचर्चित पीएचई (PHE) घोटाले में कलेक्टर ने 74 लोगों पर केस दर्ज कराने आदेश दिया है। जांच रिपोर्ट का अवलोकन करने के बाद कलेक्टर रुचिका चौहान ने यह आदेश दिया है। एडीएम और वरिष्ठ कोषालय अधिकारी अरविंद शर्मा को FIR दर्ज कराने का निर्देश दिया है।

कलेक्टर की ओर से ट्रेजरी आयुक्त को भी एक प्रस्ताव भेजा गया है। घोटाले में ट्रेजरी में कार्यरत तीन से चार अधिकारियों की भूमिका को संदिग्ध बताया है। 84 करोड़ के PHE घोटाले में क्राइम ब्रांच ने 4 अगस्त 2023 को FIR दर्ज की थी। FIR में मुख्य आरोपी हीरालाल सहित दो नाम शामिल और शेष अज्ञात आरोपी बनाए गए थे। हीरालाल और संजय सोलंकी के जरिए सैकड़ों खातों में राशि ट्रांसफर कर फर्जीवाडा किया गया था।

चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्याः चार लोगों ने उतारा मौत के घाट, पुलिस ने दर्ज नहीं की रिपोर्ट

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m