विकास कुमार, सहरसा. Bihar by-Election Results: बिहार सरकार में पीएचईडी मंत्री सह बीजेपी विधायक नीरज कुमार बबलू ने बिहार उपचुनाव के परिणामों पर खुशी जाहिर की है. उपचुनाव में सभी 4 सीटों पर एनडीए की जीत के बाद आज शनिवार की शाम उन्होंने अपने निजी आवास पर प्रेस वार्ता किया.
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि, निशित रूप से पूरे देश में यह नारा है ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. इसका नतीजा भी आप देख रहे हैं बिहार में चारों का चारों सीट जीते हैं.
‘आरजेडी का खिसक गया है जमीर’
नीरज कुमार बबलू ने आगे कहा कि, आने वाले समय में बिहार में हम लोग 100 परसेंट के साथ सरकार बनाएंगे. आरजेडी को मुंह की खानी पड़ेगी. इस दौरान पीएचईडी मंत्री ने तेजस्वी यादव पर तंज भी कसा.
उन्होंने कहा कि, आरजेडी का जमीर खिसक गया है. तेजस्वी यादव को झारखंड में जगह तलाशने के लिए हम पहले ही कहा था. अब साफ हो गया है कि तेजस्वी को झारखंड ही जाना पड़ेगा. पूरे देश के लिए नारा है ‘बटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे’. इसका नतीजा साफ आ गया है बिहार के चारों सीट पर हमारी जीत हुई है.
एनडीए उम्मीदवारों का रहा दबदबा
बता दें कि उपचुनाव में सभी चारों सीट पर एनडीए उम्मीदवारों का दबदबा रहा. इमामगंज से जीतनराम मांझी की बड़ी बहू दीपा मांझी ने जीत हासिल की है. उन्होंने राजद के रौशन मांझी को मात दी. वहीं, बेलागंज से जदयू की मनोरमा देवी ने जीत हासिल की. मनोराम देवी की जीत के साथ ही बेलागंज में 34 सालों से चला आ रहा राजद का दबदबा खत्म हो गया.
ये भी पढ़ें- उपचुनाव में मिली जीत से गदगद हुए नीतीश, परिणाम के बाद CM आवास पर तुरंत बुलाई बैठक, गठबंधन नेताओं के साथ इस बात पर होगी चर्चा
रामगढ़ में राजद की बुरी हार
वहीं, तरारी सीट की बात करे तो यहां पर भी कमल खिला है. बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने 10 हजार वोटों से जीत हासिल की है. उनका मुकाबला सीपीआई एमएल के राजू यादव से था. जबकि रामगढ़ में बीजेपी के अशोक सिंह को जीत मिली. उन्होंने बसपा प्रत्याशी सतीश यादव को 1 हजा से अधिक वोटों से हराया. रामगढ़ में राजद की हालत और खराब रही. पार्टी यहां पर तीसरे नंबर पर रही. राजद ने यहां से पार्टी प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के छोटे बेटे अजीत सिंह को मैदान में उतारा था, जिनके समर्थन में प्रचार करने के लिए तेजस्वी यादव खुद पहुंचे थे.
ये भी पढ़ें- इमामगंज की पहली महिला विधायक ने समर्थकों के साथ मनाया जीत का जश्न, MLA बनते ही दीपा मांझी ने जनता से किया ये वादा