नई दिल्ली. फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुर्तेते हमेशा अपने बयानों को लेकर विवाद में रहते है. दुर्तेते इस बार मंच पर विदेश में रहने वाली फिलीपींस की एक महिला से लिप किस कर लिया. उनके इस तरह के व्यव्हार का जमकर आलोचना हो रही है. घटना रविवार को उस समय घटी, जब दुतेर्ते एक कार्यक्रम में यहां रह रहे फिलीपींस के श्रमिकों से बात कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने दो महिलाओं को एक किताब की निःशुल्क प्रति देने के लिए स्टेज पर बुलाया. महिलाएं दुतेर्ते के बगल में खड़ी देखीं गईं थीं. दुतेर्ते ने पहली महिला को गले लगाया और उसके गालों पर चुंबन लिया. इसके बाद वह दूसरी महिला के होठों पर चुंबन लेने के लिए झुके. दुतेर्ते के इस कदम से महिला घबरा गई और शर्माने लगी.
इसे भी पढ़ें- हाईपॉवर कमेटी आज शाम 5 बजे तक सरकार को सौंपेगी शिक्षाकर्मियों के संविलियन की रिपोर्ट, प्रदेशभर की निगाहें टिकी
बाद में राष्ट्रपति होठों पर किस करने के लिए महिला की तरफ झुक ही गए. जहां युवती हंस रही थी और वहां मौजूद भीड़ आनंदित हो रही थी. वहीं इंटरनेट पर आलोचनात्मक टिप्पणियां आ रही थीं.
Duterte kiss on official visit in South Korea sparked anger and jokes https://t.co/33auOSJYMt pic.twitter.com/ULsgymSQN8
— Reuters (@Reuters) June 4, 2018
महिला का कहना है कि वह शादीशुदा है और दुर्तेते को सामने से देखने के लिए वह उत्सुक थी. इतना ही नहीं, 73 साल के दुतेर्ते ने किस करने के बाद लगभग 3 हजार लोगों की भीड़ से यह भी कहा कि इसे गंभीरता से मत लीजिए. यह सिर्फ मजे के लिए है.
दक्षिणपंथी संगठन गैब्रिएला ने इस घटना को महिलाओं से घृणा करने वाले राष्ट्रपति का घृणित कार्य का नाम दिया है. संगठन ने कहा कि यह वास्तविक नीतियों से ध्यान हटाने और दुतेर्ते की कमजोर लोकप्रियता से निपटने के लिए एक कमजोर प्रयास था.