पंजाब के फिल्लौर से खबर सामने आई है, जिसमें बिजली विभाग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। 2 महीने से बंद पड़ी हुई फैक्ट्री को बिजली विभाग ने लंबा चौड़ा बिजली भुगतान करने का बिल थमा दिया है जिसे देखकर फैक्ट्री के मालिक के होश उड़ गए हैं।

फिल्लौर में एक बंद पड़ी फैक्ट्री को पावरकॉम ने 55 हजार रुपये का बिजली बिल भेज दिया है। फैक्ट्री मालिक का कहना है कि फैक्ट्री दो महीने से बाद है। ऐसे में जब फैक्ट्री में काम नही चल रहा है तो बिजली का बिल इतना जायदा कैसे आएगा। फैक्ट्री मालिक का कहना है की बिजली कनेक्शन कटने के बाद उन्होंने पिछला बिल चुका दिया था, इसके बाद इतनी बड़ी रकम का बिल विभाग के तरफ से आना सरासर लापरवाही दर्शा रहा है।

इस पूरे मामले में जब उन्होंने बिजली विभाग से बात की तो वहां से इस मामले में अलग तर्क दिया गया है, बिजली विभाग का कहना है कि एवरेज बिल जनरेट हो गया होगा। मामले की जांच की जा रही है। अब देखने के बात यह है की विभाग इसमें बिजली बिल कम करता है की नही।