नितेश तिवारी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) ने दुनियाभर में ताबड़तोड़ कमाई की थी. आज तक देश में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड इसी फिल्म के पास है. मगर जिस परिवार पर ये फिल्म बनी वो आज भी मेकर्स से नाराज है. हाल ही में बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने इस पर रिएक्ट किया है. उन्होंने बताया कि 2000 करोड़ रुपए कमाने वाली इस फिल्म से उन्हें आखिर कितने पैसे मिले थे.

फोगाट फैमिली को कितने पैसे मिले

फोगाट फैमिली पर बनी फिल्म साल 2016 में आई थी. कई बार बबीता फोगाट (Babita Phogat) और पूरे परिवार ने फिल्म पर रिएक्ट कर चुका है. मगर एक बार फिर साल 2012 की विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाली बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने दर्द जताया है. अपने एक इंटरव्यू में बबीता फोगाट (Babita Phogat) ने आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) को लेकर कहा कि उनके परिवार को इसकी एवज में सिर्फ 1 करोड़ रुपए मिले थे. जबकि फिल्म ने दुनियाभर में 2000 करोड़ रुपए कमाए थे. Read More – 1 साल बाद Honey Singh को आई बहन की याद, सरप्राइज देने मेलबर्न पहुंचे सिंगर …

दंगल की कहानी

फिल्म ‘दंगल’ (Dangal) में आमिर खान (Aamir Khan) ने महावीर फोगाट की मुख्य भूमिका निभाई थीं. जिन्होंने अपनी बेटियों गीता और बबीता फोगाट को कुश्ती खेलना सिखाया. कैसे समाज से लड़ाई लड़ी और कैसे बेटियों को दुनियाभर में कामयाब बनाया. ये फिल्म न केवल इमोशनल बल्कि एक शानदार स्पोर्ट्स कहानी थी. Read More – Bhool Bhulaiyaa 3 का नया पोस्टर आया सामने, दीवाली पर खुलेगा तंत्र और मंत्र के साथ बंधा दरवाजा …

देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

खबरों के मुताबिक, ‘दंगल’ (Dangal) ने भारत में 535 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. जबकि वर्ल्डवाइड 2070 करोड़ रुपए बटौरे थे. 70 करोड़ के बजट में बनी फिल्म ने सबसे ज्यादा बिजनेस चीन बॉक्स ऑफिस पर किया था. सिर्फ चाइन में ही इस फिल्म ने 1305 करोड़ रुपए कमाए थे. इसी के साथ आज इस फिल्म ने देश की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड कायम किया हुआ है.