Phone Addiction : आज के समय में बच्चे मोबाइल से हर समय चिपके रहते हैं, जिससे उनका काफी समय बर्बाद हो जाता है. चीन में एक 5 साल की बच्ची की आदत भी कुछ ऐसी ही है. वह अपना ज्यादातर समय फोन पर गेम खेलने में बिताती है. ऐसे में बच्ची के दादा ने एक अनोखा तरीका अपनाते हुए उसके गले में कुत्ते का कोन कॉलर पहना दिया, ताकि वह फोन का इस्तेमाल न कर सके. यह मामला मध्य प्रांत शांक्सी के जियान का है.
बच्ची ने कोन कॉलर पहनने का किया विरोध
बच्ची का एक वीडियो भी चीनी मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह कोन कॉलर पहनकर कार में बैठी हुई नजर आ रही है. हालांकि, वह कोन कॉलर लगाकर खुश नहीं है. वीडियो में बच्ची कहती है कि यह कुत्तों के लिए है. इस पर उसकी मां युआन ने कहा, “नहीं. ये तुम्हारे लिए ही खरीदा गया है और इसका रंग भी गुलाबी है, इसलिए यह आपका ही है.
बच्ची के लिए प्रभावी साबित हुआ यह तरीका
इस मामले पर युआन ने बताया कि शुरुआत में उनकी बेटी कोन कॉलर लगाने से इनकार करती थी, लेकिन यह उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ है. उन्होंने कहा, कुछ दिनों तक कॉलर पहनने के बाद मेरी बेटी की फोन में दिलचस्पी खत्म हो गई है. उसका जब फोन इस्तेमाल करने का मन करता था तो मैं उसे कॉलर पहना देती थी, जिसके बाद वह फोन इस्तेमाल नहीं कर पाती और ऐसे धीरे-धीरे उसकी फोन की आदत छूट गई.
यूजर्स ने वायरल वीडियो पर दी मिली-जुली प्रतिक्रिया
वायरल बच्ची के वीडियो पर कई यूजर्स ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस कॉलर को पहनने के बाद फोन को थोड़ा ऊपर रखकर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस वजह से मैं इसे गर्दन की समस्याओं वाले युवाओं को इस्तेमाल करने की भी सलाह देता हूं. दूसरे यूजर ने लिखा, यह तरीका हमने भी अपनाया, लेकिन यह मेरे बच्चे के लिए काम नहीं आया.
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक