पटना। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को विधानसभा स्पीकर चुनाव के लिए भाजपा विधायक ललन पासवान को फोन करना भारी पड़ गया है. मामले में पासवान ने लालू प्रसाद यादव के खिलाफ पुलिस में एफआईआर दर्ज कराया है. मामला दर्ज होने के साथ ही लालू प्रसाद यादव को बंगले से रिम्स अस्पताल में वापस भेज दिया गया है.

बता दें कि बिहार विधानसभा के स्पीकर चुनाव के ठीक पहले लालू प्रसाद यादव का कथित ऑडियों बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने ट्वीट किया था, जिसमें वे भाजपा विधायक ललन पासवान को स्पीकर के चुनाव में महागठबंधन के प्रत्याशी का समर्थन करने पर  मंत्री पद का लालच दिया था. मामले में सियासी घमासान मचने के बाद सुशील मोदी ने जिस मोबाइल नंबर से फोन आया था, वह नंबर तक सोशल मीडिया में पोस्ट कर दिया था, जिसे बाद में हटा लिया.

ताजा घटनाक्रम में ललन पासवान ने पटना स्थित विजिलेंस थाना में हिरासत में रहते हुए फोन करने और मंत्री के पद का लालच देने के लिए लालू प्रसाद यादव के खिलाफ प्रिवेंशन ऑफ करप्शन एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया है. पुलिस में मामला दर्ज होने के साथ ही लालू प्रसाद यादव को बंगले से रिम्स अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया है.