सुधीर दंडोतिया, भोपाल। बुंदेलखंड में मचे बीजेपी के गृह युद्ध के बीच मुलाकातों का दौर शुरू हो गया है। फोन टैपिंग मामले को लेकर नाराज चल रहे भूपेंद्र सिंह आज तड़के राजधानी भोपाल पहुंचे। यहां उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच कई मुद्दों पर चर्चा हुई। 

MP के पूर्व गृहमंत्री पर पुलिस रख रही है नजर! भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी CM के सामने किया खुलासा, कांग्रेस ने साधा निशाना

दरअसल, खुरई से बीजेपी विधायक एवं पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह इन दिनों सत्ताधारी पार्टी और विपक्ष के लिए चर्चा का विषय बने हुए हैं। भूपेंद्र सिंह इन दिनों सरकार से नाराज चल रहे हैं। हाल ही में उन्होंने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल के सामने फोन टैपिंग का मुद्दा उठाया था और कहा था कि कांग्रेस नेताओं के भी फोन टैप किए जा रहे हैं। 

Politics of MP: कांग्रेस का दावा- भूपेंद्र सिंह ही नहीं कांग्रेसी नेताओं का भी हो रहा फोन टेप, कांग्रेस से बीजेपी में पहुंचे नेताओं से पूर्व गृहमंत्री परेशान

डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से की थी शिकायत

भूपेंद्र सिंह ने डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला से शिकायत की थी। जिसमें उन्होंने कहा था कि स्थानीय पुलिस के अधिकारी बिना एसपी और आईजी की अनुमति के कुछ लोगों के फोन नंबर और मोबाइल का सीडीआर निकाल रहे हैं। इसका मिस यूज भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया था कि जिनके साथ ऐसा हुआ है, उनकी तरफ से मुझे जानकारी मिली है।  

कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं को लेकर भी नाराज

बता दें कि भूपेंद्र सिंह कांग्रेस से भाजपा में आए नेताओं-कार्यकर्ताओं को लेकर भी नाराजगी जाहिर की थी। उन्होंने बीते दिनों सागर में आयोजित दिपावली मिलन समारोह में कहा था कि वह कांग्रेस से आए लोगों को कभी भी स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि कोई कहेगा कि हम ऐसे लोगों को स्वीकार कर लेंगे, पार्टी करे या न करे, लेकिन मैं कभी भी ऐसे लोगों को स्वीकार नहीं करूंगा।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m