PhonePe Secured Loans: बेंगलुरु स्थित फिनटेक फर्म PhonePe ने कई गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों के साथ साझेदारी में सिक्योर्ड लोन देना शुरू कर दिया है। वॉलमार्ट के स्वामित्व वाली यह कंपनी शुरुआत में अपने ग्राहकों को 6 क्रेडिट उत्पाद – म्यूचुअल फंड के बदले लोन, गोल्ड लोन, टू-व्हीलर और फोर-व्हीलर लोन, होम लोन, प्रॉपर्टी के बदले लोन और एजुकेशन लोन देगी।

PhonePe ने टाटा कैपिटल, L&T फाइनेंस, हीरो फिनकॉर्प, मुथूट फिनकॉर्प, DMI हाउसिंग फाइनेंस, होम फर्स्ट फाइनेंस, रुपी और वोल्ट मनी जैसी NBFC के साथ साझेदारी की है। आने वाले हफ्तों में PhonePe और भी NBFC के साथ साझेदारी करेगा।

PhonePe ने यह सेवा ऐसे समय में शुरू की है, जब भारतीय रिजर्व बैंक ने लोन देने वाले प्लेटफॉर्म से ग्राहकों को अनसिक्योर्ड लोन देने की प्रक्रिया को धीमा करने को कहा है।

फोनपे के करीब 535 मिलियन यूजर हैं

फोनपे के करीब 535 मिलियन यूजर हैं और एनबीएफसी अपने क्रेडिट ऑफरिंग के जरिए इस यूजर बेस का फायदा उठाने की उम्मीद कर रहे हैं।

जियो फाइनेंशियल सर्विसेज जल्द ही सिक्योर्ड लोन भी देगी

रिलायंस इंडस्ट्रीज की पैरेंट कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज ने कल अपने जियोफाइनेंस ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया। ऐप पर यूजर्स को डिजिटल बैंकिंग, यूपीआई ट्रांजैक्शन, बिल पेमेंट और इंश्योरेंस एडवाइजरी जैसी सेवाएं मिलेंगी। म्यूचुअल फंड पर लोन लेने की सुविधा भी मिलेगी।

आने वाले समय में कंपनी अपनी लोन सेवाओं का विस्तार करते हुए होम लोन तक ले जाएगी। कंपनी इसे एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म बता रही है जो डेली फाइनेंस और डिजिटल बैंकिंग में क्रांति लाएगा। कंपनी यूजर इनपुट के आधार पर ऐप में सुधार करेगी।