मुंबई। ऑनलाइन पेमेंट ऐप PhonePe में UPI के ज़रिए अब आप इंटरनेशनल पेमेंट भी कर सकते हैं. ऐप की जरिए विदेश यात्रा करने वाले भारतीय UPI का इस्तेमाल करके फॉरेन मर्चेंट्स को बिना किसी परेशानी के आसानी से भुगतान कर सकते हैं. PhonePe इस तरह की सुविधा देने वाला देश का पहला फिनटेक प्लेटफॉर्म है.
PhonePe यूजर ऐप पर UPI इंटरनेशनल के लिए UPI से लिंक्ड बैंक अकाउंट को एक्टिवेट कर सकता है. इस सर्विस को एक्टिवेट करने के लिए यूजर को UPI पिन दर्ज करने की जरूरत होती है. इस सुविधा के चलते अब ग्राहक को भारत के बाहर भुगतान करने के लिए क्रेडिट कार्ड या फॉरेक्स कार्ड की आवश्यकता नहीं होगी. कंपनी के अनुसार, इस सुविधा का फिलहाल भारतीय उपभोक्ता संयुक्त अरब अमीरात (UAE), सिंगापुर, मॉरीशस, नेपाल और भूटान में लाभ उठा सकते हैं.
सुविधा देने वाले देशों की बढ़ेगी संख्या
आने वाले दिनों में UPI इंटरनेशनल की सुविधा और देशों में शुरू किए जाने की संभावना है. पिछले महीने नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि 10 देशों सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, हांगकांग, ओमान, कतर, यूएसए, सऊदी अरब, यूएई और यूनाइटेड किंगडम के एनआरआई को जल्द ही भारतीय फोन नंबर के बिना यूपीआई पेमेंट की सुविधा दी जाएगी.
यूपीआई लेनदेन में 49 प्रतिशत भागीदारी
PhonePe भारत में सबसे पॉपुलर ऑनलाइन पेमेंट एप में से एक है, जिसकी कुल यूपीआई लेनदेन में लगभग 49 फीसदी हिस्सेदारी है. कंपनी के को-फाउंडर और CTO राहुल चारी ने कहा कि यूपीआई इंटरनेशनल बाकी दुनिया को भी यूपीआई का अनुभव देने की दिशा में पहला बड़ा कदम है. मुझे यकीन है कि यह लॉन्च एक गेमचेंजर साबित होगा और विदेशों में मर्चेंट आउटलेट्स पर विदेशों में यात्रा करने वाले भारतीयों के भुगतान के तरीके को पूरी तरह से बदल देगा.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक