राकेश चतुर्वेदी, भोपाल। मध्यप्रदेश के कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया ने अपने विवादित बयान के लिए माफी नहीं मांगी है वे अपने बयान पर कायम है। इंदौर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के साथ निकले बरैया को मीडिया ने घेरा और सवाल पूछे। बरैया ने कहा कि मैं अपने समाज की 40 करोड़ महिलाओं के साथ खड़ा हूं’ ’मैंने जो कहा वो हरिमोहन झा जो फिलोसफर है उनकी किताब में लिखा है’। ‘मेरे बयान के साथ मैं हूं और कोई नहीं है। कहा ’करोड़ों महिलाओं की इज्जत बचाने के लिए फूलसिंह बरैया खड़ा है।
जाति के साथ सहवास करने पर तीर्थ मिलेगा
कहा- एससी एसटी के 23-24 करोड़ वोट है, क्या है उनमें, क्या वो खूबसूरत होती हैं? मैं लाइब्रेरी में जाकर जब ढूंढा तो मुझे हरिमोहन झा का लेख मिला उसमें जो लिखा है वो मैं आपको फिर बता रहा हूं ‘चाण्डाली तु स्वयं काशी प्रयागश्चर्मकारिणी अयोध्या पुक्करती प्रोक्ता रजकी मथुरा मता’. चंडाल, चमारन, चांडाल एक बिरादरी है। चमारों की इंडिया में 1156 वैरायटी है, चाहे जाटव कहो अहिरवार कहो। यह लिखा है कि जाति के साथ सहवास करने पर तीर्थ मिलेगा इसके साथ सहवास करने पर यह फालना तीर्थ मिलेगा।
कांग्रेस विधायक का आपत्तिजनक बयानः बताई रेप की थ्योरी, BJP ने साधा निशाना, बोली- महिला और दलित
राहुल गांधी फूलसिंह बरैया साथ में दौरे में
फूलसिंह बरैया के बयान पर बीजेपी ने चौतरफा हमला बोला है। विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- राहुल गांधी में अगर थोड़ी भी शर्म बची है तो फूलसिंह बरैया को कांग्रेस से निकालकर बाहर कीजिए। देश की बेटियों और माताओं-बहनों से क्षमा मांगिए। कांग्रेस की मानसिकता अपराधी और घिनौनी है। ये वही कांग्रेस है जिसने पहले भी बेटियों को तंदूर में जलाने का काम किया था। आज उनके साथ बलात्कार जैसे शब्दों का इस्तेमाल कांग्रेसी नेता कर रहे हैं। राहुल गांधी फूलसिंह बरैया साथ में दौरे में है, इसलिए उसे दल से बाहर कर देश प्रदेश की बेटियों से माफी मांगों नहीं तो जनता कांग्रेस का मुंह काला करेगी।
महिलाओं की खूबसूरती पर बीमार मानसिकता प्रकट करोगे
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने कहा- कांग्रेस में लड़की हूं लड़ सकती हूं वाली नेता हैं। ये लड़की जो लड़ सकती है, ये लड़े और सबसे पहले फूलसिंह बरैया को निष्कासित करे, उन्हें नोटिस तो दे। उनसे पूछे तो सही की बलात्कार पर इस तरह की टीका-टिप्पणी करोगे। महिलाओं की खूबसूरती पर बीमार मानसिकता प्रकट करोगे। कांग्रेस का एक नेता इस पर कुछ बोला नहीं,
कांग्रेस की मानसिकता ही महिला विरोधी रही है। वे कांग्रेस के विधायक हैं, एक संसदीय पद पर हैं।
राहुल गांधी के साथ दिखे कांग्रेस विधायक फूलसिंह बरैया: बीजेपी का तंज- यह सहमति या स्वीकारोक्ति
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


