रेणु अग्रवाल, धार। मध्यप्रदेश की 8 लोकसभा सीटों पर कल 13 मई को मतदान होने हैं। आज धार जिला मुख्यालय से मतदान दलों को चुनाव सामग्री देकर रवाना किया गया। लोकतंत्र के इस महायज्ञ में महिला मतदान कर्मियों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से मतदान दलों के रवाना होने का फोटो भी शेयर किया। जिसके बाद एक महिला पोलिंग ऑफिसर की फोटो वायरल हो गई।

महिला पोलिंग ऑफिसर का नाम नमिता गेरेना है। जो धार जिले के सागोर में ड्यूटी देने पहुंची हैं। इस अवसर पर उन्होंने राज्य निर्वाचन आयोग का धन्यवाद ज्ञापित किया। नमिता ने कहा कि सुविधाएं बेहतर हुई है। हमारा महिलाओं का दल है। हम उत्साहित हैं।

बड़ी खबर: MP के पूर्व कृषि मंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, नाती के साथ मतदान करते फोटो हुई थी वायरल, पीठासीन अधिकारी भी निलंबित

जनता से की वोट करने की अपील

फोटो वायरल होने को लेकर नमिता गेरेना ने कहा कि वे इलेक्शन कमीशन की शुक्रगुजार हैं कि उन्होंने उनके व्यक्तित्व को इस योग्य समझा और फोटो का चयन किया। जो काम मिला है उसे बेहतर से करना है और मेरी पूरी टीम भी यही कर रही है। मतदाताओं से मैं अपील करूंगी कि वे अपने वोट का उपयोग करें। देश हित में जनहित में वोट करें।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H