दुर्ग। महादेव सट्टा एप से जुड़े एक सटोरिए के साथ पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों की तस्वीर वायरल होने के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई की है. वायरल फोटो के चलते दुर्ग जिले के थाना प्रभारी और उप निरीक्षक (एसआई) को पुलिस मुख्यालय (PHQ) अटैच कर दिया गया है. इस संबंध में डीजीपी अरुण देव गौतम ने आदेश जारी किया है.

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तस्वीर सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हुई थी, जिसमें एडिशनल एसपी सिटी सुखनंदन राठौर, निरीक्षक कपिल देव पांडे और उप निरीक्षक चेतन चंद्राकर एक सटोरिए के साथ नजर आ रहे थे.

दावा किया गया कि यह सटोरिया महादेव सट्टा एप से जुड़ा हुआ है. तस्वीर सामने आते ही पुलिस विभाग की किरकिरी शुरू हो गई थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई.

पीएचक्यू द्वारा जारी आदेश के अनुसार, कपिल देव पांडे टीआई जामुल को पीएचक्यू अटैच किया गया है. चेतन चंद्राकर, उप निरीक्षक दुर्ग को भी पीएचक्यू अटैच किया गया है. अरविंद कुमार साहू रक्षित निरीक्षक राजनांदगांव को नेताजी सुभाष चंद्र बोस राज्य पुलिस अकादमी चंदखुरी भेजा गया है और बालाराम सिन्हा उप निरीक्षक महासमुंद को धमतरी स्थानांतरित किया गया है.


- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक