दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी के एक 500 रुपये की कीमत वाले फोटो स्टैंड की हैसियत 1 करोड़ रुपये की होगी, ये किसी ने नहीं सोचा होगा.
दऱअसल पिछले पीएम मोदी को मिले उपहारों की सरकार नीलामी करा रही है. जिसमें मोदी को उनकी आधिकारिक यात्राओं में मिले उपहारों की नीलामी की जा रही है.
इस ई-नीलामी में मोदी को मिले मात्र 500 रुपये के फोटो स्टैंड को एक खरीददार ने 1 करोड़ रुपये में खरीदा. जिसकी काफी चर्चा रही. इस फोटो स्टैंड में मोदी का गुजराती में संदेश लिखा था.