नई दिल्ली. इंडिया हैबिटेट सेंटर की विजुअल आर्ट गैलरी में मंगलवार से फोटोग्राफी प्रदर्शनी डायवर्स फ्रेगरेंस का आयोजन किया जाएगा. शाम को पांच बजे ललित कला अकादमी के अध्यक्ष प्रो नागदास की उपस्थिति में मशहूर पेंटर व मूर्तिकार जतिन दास इसका उद्घाटन करेंगे.
यह प्रदर्शनी सुबह 11 से रात 8 बजे तक आम आगंतुकों के लिए खुली रहेगी. केतकी फाउंडेशन के सहयोग से 6 जनवरी तक प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. छह कलाकारों की कलाकृतियों को इसमें प्रदर्शित किया जाएगा. इसमें ओडिशा की जनजातीय संस्कृति, वेशभूषा, मंदिरों की संस्कृति को बड़े आकार के कैनवास पर देखा जा सकता है. इस आयोजन के क्यूरेटर रामा हरि जेना ने बताया कि कई पेशेवर चित्रकार व कुछ मूल रूप से दूसरे पेशे से जुड़े चित्रकारों की आधुनिक कला शैली को शामिल किया गया है.