सत्यपाल सिंह राजपूत, रायपुर-विजुअल आर्ट संस्था द्वारा रविवार को दोपहर 12 से रात्रि 9 बजे आर्ट गैलरी सिविल लाइन में एक दिवसीय फोटोग्राफी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की आयोजिका आर्टिस्ट कुमारी नम्रता चंद्राकर ने बताया कि फोटोग्राफी भी एक उद्योग की तरह शिक्षित बेरोजगारों को रोज़गार देने में सहायक है. इसके साथ ही विश्व स्तर पर खुद का नाम रोशन करने में एक महत्वपूर्ण माध्यम हो सकती है.

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थिएटर आर्टिस्ट डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर एवं विशेष अतिथि रंगोली आर्टिस्ट प्रमोद साहू ने प्रदर्शनी का शुभारंभ किया. इस मौके पर कला प्रेमियों को फैशन फोटोग्राफी एवं वाणिज्यिक व इंडस्ट्री फैशन आर्ट का एक अच्छा खासा संग्रह देखने को मिला.

नम्रता प्रदेश के लोगों को फोटोग्राफी के क्षेत्र में जागरूक करने के लिए फोटोग्राफी स्कूल के माध्यम से छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को 18 व 19 मई को आई.एन.आई.ऍफ़.डी. राजेंद्र नगर में फ्री वर्कशॉप देगी, जहां पर किसी भी उम्र के व्यक्ति शामिल हो सकते हैं.

वर्कशॉप में नम्रता द्वारा स्पिरिचुअल आर्ट वर्क,फोटो को खींचने के पहले का प्रोसेस,स्टूडियो सेट-अप, कांसेप्ट डिजाइनिंग के साथ-साथ आर्ट डायरेक्शन की कला विधि सिखायी जाएगी. नम्रता वर्कशॉप निशुल्क प्रदान करेगी और राज्य के नागरिकों को इस क्षेत्र में करियर ऑप्शन बताएगी.