जीएस भारती, सीहोर। इस समय हर कोई पंचायत-3 (Panchayat 3) की बात कर रहा है। पिछले दो सीजन से दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के बाद निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा (Director Deepak Kumar Mishra) की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज (Most awaited web series) पंचायत का सीजन 3 (Panchayat 3) ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो (OTT platform Amazon Prime Video) पर रिलीज (Release) हो चुका है। लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। इसी बीच आज हम आपको यूपी के फुलेरा पंचायत (Phulera Panchayat) की झलक मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh ) के इस जिले में दिखाएंगे।

पंचायत के पिछले दो सीजन ने लोगों का भरपूर मनोरंजन किया। पंचायत के निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा ने पंचायत के सीजन 3 को भी रिलीज कर दिया गया है। ये सीजन भी आते ही धूम मचा रहा है। हर तरफ निर्देशक दीपक कुमार मिश्रा की इस सीरीज की चर्चा हो रही है। पंचायत सचिव की भूमिका में अभिषेक त्रिपाठी, बृजभूषण दुबे प्रधान के पति की भूमिका निभा रहे हैं।

स्पेशल इन्वेस्टिगेशन स्टोरी पार्ट 2: नगर निगम में एक और घोटाले की फाइल, वर्क आर्डर से 5 दिन पहले निकाल लिए करोड़ों, 1 लाख के एस्टीमेट को एक करोड़ में बदला

इस वेब सीरीज में 8 एपिसोड हैं। इसकी कहानी में बताया गया है कि पंचायत में किस तरह के कार्य होते हैं, कार्य करने के दौरान किस तरह की परेशानियां होती है और कैसे गुटबाजी होती है। इसकी कहानी काफी रोचक है। जो उत्तर प्रदेश के बलिया जिले का गांव फुलेरा पर आधारित है। लेकिन हकीकत में इसकी शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में ग्राम महोड़िया गांव में हुई है।

सीहोर जिले में ग्राम महोड़िया गांव में करीब 65 से 70 दिनों तक वेब सीरीज की शूटिंग चली। इसी बीच आज हम आपको महोड़िया गांव की वो तस्वीर दिखाएंगे जिसे आप पंचायत के सीजन 3 में देख रहे हैं।

महोड़िया ग्राम पंचायत कार्यालय को फुलेरा ग्राम पंचायत का कार्यालय बनाया गया है।

वेब सीरीज में गांव के प्रधान की बेटी रिंकी से सचिव की मुलाकात महोड़िया ग्राम की इसी पानी की टंकी पर हुई।

महोड़िया के पंचायत भवन को पेंट कर फुलेरा दिखाया गया है