शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती के लिए होने वाले फिजिकल टेस्ट को 2 जून तक स्थगित कर दिया गया है. प्रदेश में पड़ रहे भीषण गर्मी को देखते हुए फैसला लिया गया है. 9 मई से 5 जून तक फिजिकल टेस्ट चलना था. अब 2 जून के बाद ही फिजिकल टेस्ट होगा. 2 मौत के बाद गृह विभाग की नींद खुली है. भीषण गर्मी के बीच अभ्यार्थियों का फिजिकल टेस्ट लिया जा रहा था. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ट्वीट कर जानकारी दी है.

नौकरी की दौड़ में जिंदगी की दौड़ हारा युवक: आरक्षक भर्ती के लिए फिजिकल टेस्ट देने आए 2 अभ्यार्थियों की बिगड़ी तबीयत, एक की मौत

फिटिकल टेस्ट में 2 अभ्यार्थियों की मौत

दरअसल मध्यप्रदेश पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा के लिए प्रदेश के 6 सेंटरों में भर्ती परीक्षा चल रही है. फिजिकल टेस्ट के लिए जबलपुर में आए दो अभ्यार्थी की दौड़ने के बाद तबीयत बिगड़ गई थी. जिससे एक अभ्यार्थी की मौत हो गई है. रांझी स्थित एसएएफ के 6 बटालियन में फिजिकल परीक्षा आयोजित हो रही है. जिसमें सिवनी छपरा खेड़ा निवासी नरेंद्र गौतम की अस्पताल पहुंचने से पहले मौत हो गई थी. नरेंद्र अपने पिता के साथ परीक्षा देने आया था.

पुलिस आरक्षक शारीरिक भर्ती परीक्षा में शामिल आज दूसरे अभ्यार्थी की भी मौत हो गई है. फिजिकल टेस्ट में  800 मीटर दौड़ने के बाद इंद्र कुमार लिल्लाहरे की तबीयत बिगड़ी थी. निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है, जहां दम तोड़ दिया. बालाघाट से भर्ती में शामिल होने पहुंचा था.

25 लाख कैश और इनोवा कार की डिमांड: NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने जिला अध्यक्ष पद के लिए की पैसों की मांग, कथित ऑडियो और स्क्रीनशॉट वायरल, गृहमंत्री ने बोला हमला

बता दें कि 9 मई से एमपी में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीपीटी) शुरू हुई थी. दूसरे चरण की भर्ती की शारीरिक परीक्षा 5 जून तक चलने वाली थी. पीईबी ने 6 हजार पदों पर होने वाली भर्ती के लिए पहले ही लिखित परीक्षा दे दी थी. पीईबी परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को अब शारीरिक परीक्षण से गुजरना होगा. व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा कांस्टेबल (जीडी) और कांस्टेबल (रेडियो) के कुल 6 हजार पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा आयोजित की गई थी. इसके लिए 8 जनवरी से 17 फरवरी 2022 तक ऑनलाइन परीक्षा ली गई थी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus