दिल्ली. इन दिनों सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है. दरअसल खाकी और घाटी के लोगों के बीच तल्ख रिश्तों के बीच ये फोटो बेहद गर्मजोशी बढ़ाने वाली है. जहां सोशल मीडिया पर इस फोटो को सराहा जा रहा है वहीं राजनीतिक दल भी इस फोटो का गर्मजोशी से स्वागत कर रहे हैं.

दरअसल कश्मीर की बारमूला पुलिस ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो पोस्ट की. इस फोटो में एक बच्चा एक पुलिस के जवान के साथ क्रिकेट खेलता नजर आ रहा है. फोटो में बच्चा बैट पकड़कर शाट लगाने की कोशिश कर रहा है जबकि उसके पीछे स्टंप्स पर खड़ा जम्मू कश्मीर पुलिस का जवान विकेटकीपिंग कर रहा है. खास बात ये है कि विकेट के स्थान पर जवान ने अपनी शील्ड को लगा रखा है. दोनों की फोटो देखकर कहीं से भी ऐसा नहीं लगता कि घाटी में किसी किस्म के तनाव का माहौल है.

एक कश्मीरी फोटो जर्नलिस्ट बासित जरगर द्वारा खींची फोटो के सोशल मीडया पर आते ही ये फोटो तेजी से वायरल होने लगी. दरअसल ये फोटो श्रीनगर की जामिया मस्जिद के बाहर की है. खास बात ये है ये फोटो उस वक्त की है जब श्रीनगर के कई इलाकों में विरोध प्रदर्शन के चलते कर्फ्यू जैसे हालात थे.

सोशल मीडिया यूजर्स ने इस तस्वीर की तारीफों के पुल बांध दिए. कुछ का कहना था कि इससे बेहतर तस्वीर कोई हो नहीं सकती. वैसे इस तस्वीर के आने के बाद सुरक्षा बलों और आम आदमी के बीच रिश्तों की चर्चा हर तरफ हो रही है.