आकिब खान, हटा (दमोह)। मध्यप्रदेश में एक किसान (Farmer) फिर उठाईगिरी का शिकार हो गया। दो बदमाश किसान का रुपयों से भरा बैग (Bag) लेकर बाइक से भाग निकले। कुछ सेकंड में हुई वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे (CCTV Camera) में कैद हो गई है। बताया जाता है कि घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर थाना (Police Station) है। थाने के सामने हुई घटना से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। किसान की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार घटना नायक तिराहा की है। हटा नगर के व्यस्ततम और भीड़भाड़ वाले इलाके नायक तिराहे पर एक किसान की बाइक में टंगा रुपयों से भरा थैला अज्ञात बदमाशों ने पार कर दिया। पीड़ित किसान मुलु पिता अनन्तराम रजक ने घटना की शिकायत हटा पुलिस थाना में दर्ज कराई है।

Read More: प्रधानमंत्री की मध्यप्रदेश को बड़ी सौगातः धार जिले में “पीएम मित्र” मेगा टेक्सटाइल पार्क बनेगा, मोदी ने खुद ट्वीट कर दी यह जानकारी

पटेरा ब्लाक के खेरी दामोदर गांव निवासी किसान की मानें तो दोपहर में उसने सेंट्रल बैंक और कैनरा बैंक से किसान क्रेडिट कार्ड के खातों से ₹67000 निकालें। इसी दौरान जब किसान लोहे की दुकान पर हंसिया बनवाने के लिए रुका, तो पीछे से आए बाइक सवारों ने रुपए से भरा बैग पार कर दिया। दोनों बाइक सवार थैला लेकर भाग गए। हटा नगर में चोरों के हौसले कितने बुलंद हैं इसकी बानगी सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रही है। दिनदहाड़े चोरों ने बिना किसी हथियार के वारदात को अंजाम दिया और बाइक पर टंगा थैला लेकर भाग निकले। पीड़ित की शिकायत के बाद अब हटा थाना पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। गौरतलब है कि

Read More: MP मॉर्निंग न्यूजः सीएम शिवराज आज तमिलनाडु जाएंगे, भोपाल में डिजिटल हिंदू कॉनक्लेव, राजधानी में प्रस्‍फुटन समितियों और स्‍वैच्छिक संगठनों का महाकुंभ, पूर्व CM कमलनाथ महू और खरगोन जाएंगे

उठाईगिरी का शिकार पीड़ित किसान

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus