शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव चरम पर है। राजधानी भोपाल में बीजेपी ने जनसंपर्क रैली की। जिसमें नेताओं के साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता और समर्थक शामिल हुए। लेकिन रैली में उस दौरान अफरा-तफरी मच गई, जब 30 से ज्यादा लोगों की जेब कट गई। भीड़ का फायदा उठाकर चोरों ने मोबाइल और नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ितों ने कोलार थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज कराई है।

दरअसल, राजधानी भोपाल के कोलार इलाके में बीजेपी ने अपने मेयर और पार्षद प्रत्याशियों के लिए जनसंपर्क रैली आयोजित की। एक तरफ कार्यकर्ता नारे लगाने में व्यस्त थे, तो दूसरी तरफ भीड़ में घुसे जेबकतरों ने उनकी जेब काट ली। बीजेपी की रैली में 30 से ज्यादा लोगों की जेब कटी। जेबकतरों ने महंगे मोबाइल फोन्स समेत हजारों रुपए की नकदी पर हाथ साफ किया। इस वजह से रैली में अफरा-तफरी का माहौल भी नजर आया।

रैली के साथ चलता रहा गिरोह

बीजेपी महापौर प्रत्याशी और पार्षद प्रत्याशियों की जनसंपर्क रैली आयोजित की गई थी। रैली के साथ जेबकतरों का गिरोह भी लगातार चलता रहा। रैली में हजारों कार्यकर्ता और समर्थक थे। इस वजह से किसी को शक भी नहीं हुआ और चोरों ने भीड़ का फायदा उठाकर जेबें काट लीं। कोलार थाने में कई आवेदन पहुंचे हैं। फिलहा पुलिस जांच कर रही है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus