हेमंत शर्मा इंदौर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की इंदौर शहर में निकली जन आशीर्वाद यात्रा में बीजेपी कार्यकर्ताओं और कुछ मीडिया कर्मी की जेब कट गई. चोर उचक्के जन आशीर्वाद यात्रा में भी पूरी तरह सक्रिय रहे. जब कार्यकर्ताओं ने जेब टटोली तो पाया कि उनकी जेब कट चुकी है. मामले में अब कार्यकर्ता पुलिस में शिकायत दर्ज कराएंगे.

इसे भी पढ़ें : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का CM शिवराज ने किया दौरा, पीड़ितों के लिए घोषणाओं और वादों की लगाई झड़ी

दरअसल, आज सिंधिया की इंदौर में जन आशीर्वाद यात्रा निकाली गई थी. जिसमें बड़ी संख्या में बीजेपी और सिंधिया के समर्थक शामिल हुए. इस भीड़ में पुलिस की सतर्कता के बावजूद बदमाश सक्रिय रहे. जिसका अंजाम ये हुआ कि बीजेपी के ही नेता मंजूर बेग और कुछ मीडियाकर्मियों की चोरों ने जेब काट दी.

इसे भी पढ़ें : कमिश्नर बी. चन्द्रशेखर बने मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलपति, राज्यपाल ने की नियुक्ति

कार्यकर्ताओं और मीडियाकर्मियों को जब तक समझ में आता तब तक जेब कतरों ने अपना काम तमाम कर चुके थे. हालांकि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जब अपनी जेब टटोली तो पता चला कि उनकी जेब कट चुकी है. अब इस मामले में पुलिस में दी शिकायत की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन मामले के मुख्य आरोपी की पत्नी को मिली जमानत, मैनेजर भी छूटी