दिल्ली. पिछले दिनों सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक एरोप्लेन की तस्वीर खूब वायरल हुई थी। यह एरोप्लेन एक अमीरात प्लेन थी जिस पर पूरी तरह से हीरे जड़े हुए थे। इस तस्वीर को देखकर अपनी आंखों पर विश्वास करना नामुमकिन था। इस तस्वीर के ट्विटर पर वायरल होते ही कई लोगों ने इसे फेक करार दिया था। हालांकि अमीरात एयरलाइन्स ने खुद ही इसकी तस्वीर को ट्वीट किया था जिसके बाद लोगों की इसमें रुचि बढ़ गई थी। अब इसकी सच्चाई सामने आई है।

इस ट्वीट से ये बात सामने आई है कि दरअसल प्लेन की तस्वीर सच्ची नहीं है बल्कि ये एक क्रियेट की गई एक इमेज है। सारा शकील नाम की एक शख्स ने ये कलाकारी की है। एमीरेट्स एयरलाइन ने ट्वीट कर कहा था प्रेजेंटिंग द एमीरेट्स ब्लिंग 777..। इस प्लेन में पूरी तरह से क्रिस्टल और डायमंड भरपूर मात्रा में जड़े हुए थे। ये तस्वीर देखने में सच्ची इसलिए लग रही थी कि ये रनवे पर खड़ी हुई नजर आ रही थी और इसके आस-पास लोडिंग ट्रक मौजूद थे।

हालांकि कई लोगों ने इसे देखकर समझा कि ये संयुक्त अरब अमीरात में लॉन्च किया गया एक नया एयरप्लेन है वहीं कई लोगों ने इसे फेक माना था। बाद में इस तस्वीर को पाकिस्तान की क्रिस्टल आर्टिस्ट सारा शकील ने ट्वीट किया जिसके बाद ये सच्चाई सामने आई। बता दें कि सारा शकील एक बहुत बड़ी आर्टिस्ट हैं सोशल मीडिया पर उनके 4 लाख फॉलोवर हैं। उनके इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस तरह के कई तस्वीरों की भरमार है।