नई दिल्ली। चौथे चरण के जारी लॉकडाउन के बीच एक बार फिर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. उत्तर प्रदेश के इटावा नेशनल हाइवे में ट्रक और पिकअप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है. इस हादसे में सब्जी बेचने जा रहे 6 किसानों की दर्दनाक मौत हो गई है. जबकि कई सब्जी किसान घायल है.

पुलिस के मुताबिक इटावा जिले में किसान नवीन मंडी में सब्जी बेचने के लिए जा रहे थे. उसी दौरान थाना फ्रेंड्स कालोनी इलाके के नेशनल हाइवे-2 पर अनियंत्रित ट्रक और पिकअप की टक्कर से 6 सब्जी बेचने वालों को टक्कर मार दी. घटना की जानकारी लगते ही पुलिस-प्रशासन मौके पर पहुंच गई है. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

सभी 6 मृत किसानों को शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. पुलिस ने ट्रक को पकड़ लिया है औऱ चालक-मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रही है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.