कुमार उत्तम, मुजफ्फरपुर। बिहार में अपराधिक घटनाएं अपने चरम पर है. ताजा मामला मुजफ्फरपुर का है, जहां सुबह सुबह अपराधियों ने एक पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक पिकअप से मछली लेकर जा रहा था. इसी दौरान अपराधियों ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. घटना से इलाके में हड़कप मच गया.
पिकअप चालक की गोली मारकर हत्या
पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव की है. अपराधियों ने युवक को प्रारू प्रखंड के जैतपुर नया रोड टोल प्लाजा के पास गोली मारी. मृतक पिकअप चालक की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी राज कुमार राय के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जैतपुर थाना के पुलिस के साथ वरीय अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच पड़ताल में जुट गए. आशंका है कि लूट के दौरान अपराधियों द्वारा पिकअप चालक को गोली मारी गई है. फिलहाल पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें