फतेहपुर. कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर मैहर देवी मां के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी पिकअप मंगलवार सुबह हाईवे पर खड़े कंटेनर से जा टकराई. हादसे में दंपति समेत तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई. जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए. 10 लोगों को मामूली चोट आई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
यह घटना सदर कोतवाली क्षेत्र के भिटौरा बाईपास चौराहे के नजदीक शंकर ढाबा के सामने हुई. हादसे में अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पश्चिम देवकली निवासी केशराज (80) और पत्नी लखराजी (75) व कमरौली थाने के पूरेतलवन निवासी सुरेश कुमार की पत्नी शिवकुमारी (45) की मौत हो गई. हादसे में मृतक दंपती के रिश्तेदार दिलीप और बिटाना गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल से कानपुर रेफर किया गया है.
इसे भी पढ़ें – Road Accident : दो बाइकों में हुई आमने-सामने टक्कर, सड़क पर घायल पड़े थे 6 लोग, ट्रक ने रौंदा, 3 की मौत
पुलिस के अनुसार हादसे की वजह लोडर चालक को झपकी आना हो सकता है. सोमवार रात हाईवे पर कंटेनर आगे जा रहे ट्रेलर में भिड़ने से क्षतिग्रस्त हो गया था. क्षतिग्रस्त कंटेनर को हाईवे किनारे खड़ा कराया गया था. उसी कंटेनर में लोडर भिड़ा है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक