रोहित कश्यप, मुंगेली. जिले के फास्टरपुर थाना क्षेत्र के लालपुर गांव में बुधवार को स्कूल जाते वक्त दो स्कूली छात्रों को पिकअप ने टक्कर मारी. इस हादसे में एक छात्र की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं दूसरा छात्र गंभीर रुप से घायल है, जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
बुधवार को सुबह लगभग 7.30 बजे कुंडा-फास्टरपुर मार्ग पर ग्राम माराडबरी के दो छात्र चैतराम कोशले पिता शत्रुहन कोशले और पालन कुमार टोण्डर पिता चितराम टोण्डर फास्टरपुर स्कूल जा रहे थे. इसी दौरान इन दोनों छात्रों को पिकअप ने टक्कर मार दी. इन दोनों छात्रों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां चैतराम कोशले मृत घोषित किया गया. वहीं पालन कुमार टोण्डर का उपचार किया जा रहा है. पिकअप को मौके से जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
मृतक के परिजनों को दी सहायता राशि
कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह प्राकृतिक आपदा और सड़क दुर्घटना के प्रकरणों को गंभीरता से ले रहे हैं. इन प्रकरणों में आहत व्यक्तियों तथा उनके परिजनों को तत्काल आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं. फास्टरपुर के नायब तहसीलदार उमाकांत जायसवाल ने ग्राम लालपुर थाना फास्टरपुर में सड़क हादसे में मृत 12 साल के बच्चे चैतराम कोशले की माता फुहारा बाई को तत्काल 25 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी.
इसे भी देखें – CG NEWS : खून से फिर सनी सड़क, नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार टैंकर ने स्कूटी को मारी टक्कर, मौके पर युवती की मौत
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक