रमेश सिन्हा, रायपुर. राष्ट्रीय राज मार्ग 53 मंदिर हसौद थाना क्षेत्र के अंतर्गत परसदा मोड के पास आंरग से रायपुर की ओर जा रहा मजदूरों से भरा माल वाहक अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा.
दुर्घटना के दौरान वाहन में 20-25 मजदूर सवार थे. जानकारी मिलने के बाद घटना स्थल पर मंदिर हसौद पुलिस पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को 108 एंबुलेस से मेकाहारा, रायपुर भेजा गया. यहां 5 मजदूरों की हालत गंभीर बताई जा रही है, वहीं 11 मजदूरों को चोट आई है.
मंदिर हसौद टीआई के मुताबिक, माल वाहक बुल्लू गांव के रहवासी का है, आरंग से छेड़ी खेड़ी की ओर आ रहा था, तभी मंदिर हसौद के पास अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा, मालवाहक में सवार लोग कहां और किसलिए जा रहे थे इसके बारे के पूछताछ की जाएगी. घायलों के मुताबिक, ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में यह घटना हुई है, ड्राइवर की लापरवाही है. पिकअप ट्रक को ओवरटेक कर रही थी, तभी गाड़ी ट्रक से चिपकने वाली थी, उसी दौरान पिकअप अनकंट्रोल होते हुए नहर में जा गिरा. घायलों ने कहा कि ड्राइवर शराब पिया हुआ था, और गाड़ी काफी तेज रफ्तार के चला रहा था.
कैटरिंग का काम करते थे सभी मजदूर
दुर्घटनाग्रस्त वाहन में सवार सभी मजदूर ललित महल में कैटरिंग का काम करते हैं. ललित महल की गाड़ी से रोजाना मजदूरों को गुल्लू गांव से लाना-ले जाना करती थी. दुर्घटना के कारण 5 मजदूरों की किडनी डैमेज हो गई, वहीं 5 मजदूरों के सर में गंभीर चोटे है. घायलों को देखने आए जिला पंचायत सदस्य द्वारिका साहू ने ललित महल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि ललित महल संचालक की ओर से रोजाना पिअकप से मजदूरों को लाया जाता है. एक ही गाड़ी के 50 लोगो ठूस के भर दिया जाता है, ललित महल संचालक ने क्यों सही ड्राइवर को नहीं भेजा. ललित महल प्रबंधन पर भी एफआईआर कराएंगे.