टुकेश्वर लोधी, आरंग। ग्राम पारागांव में सुबह-सुबह नेशनल हाइवे पर प्रवासी मजदूरों को लेकर जा रही पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में एक मजदूर की मौत हो गयी, वहीं 9 मजदूर घायल हो गए हैं. घायलों को उपचार के लिए आरंग के सरकारी अस्पताल ले जाया गया है. घटना के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया है.

घटना का जायजा लेने अस्पताल पहुंचे आरंग तहसीलदार नरेन्द्र बंजारा ने बताया कि पश्चिम बंगाल के मालदा जिला में रहने वाले 10 मजदूर नागपुर से पैदल अपने घर लौट रहे थे, तभी इन्हें रसनी टोल प्लाजा के पास सब्जी परिवहन करने वाले पिकअप वाहन के चालक ने अपने वाहन में लिफ्ट दिया.

पारागांव के पास हाइवे पर अधिक रफ्तार के कारण पिकअप CG04 LU 2549 अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई. हादसे में 24 वर्षीय जाहिर की मौके पर ही मौत हो गई. 9 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें 4 की स्थिति गंभीर है.
सभी घायलों को आरंग के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे प्रारंभिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया है. ये सभी लोग नागपुर के निर्माणाधींन एम्स में मजदूरी करते थे, जो लॉकडाउन के कारण काम बंद होने कारण अपने घर लौट रहे थे.