रमेश सिन्हा, पिथौरा. महासमुंद जिले के पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम कसीहींबाहरा पड़ाव के पास आज दोपहर पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. सभी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया. 5 लोगों की हालत गंभीर है, जिन्हें जिला अस्पताल रेफर किया गया.

मिली जानकारी के मुताबिक, पिकअप में लगभग 30 से 35 लोग सवार होकर लक्ष्मीपुर से केसवा, महासमुंदर चौथिया जा रहे थे. तभी कसीहिबाहरा पडाव के पास पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में 24 लोग घायल हुए हैं. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. डायल 112 एवं टोल प्लाजा एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा लाया गया.

पिथौरा से घायलों को जिला अस्पताल रेफर किया गया. आपको बता दें कि यह सप्ताहभर के भीतर दूसरी बड़ी दुर्घटना है. पिथौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल भेजवाकर जांच में जुटी है.

इसे भी पढ़ें –