संतोष गुप्ता, जशपुर. जशपुर-आरा मार्ग पर बिती रात लगभग 10.30 बजे के आसपास जबरदस्त सड़क दुर्घटना हुई है, जिसमें पिकअप चालक ने पहले स्कूटी सवारों फिर बाइक सवारों को रौंद दिया. हादसे में स्कूटी में सवार चार युवकों में से दो की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, वहीं एक युवक की जिला चिकित्सालय जशपुर मे इलाज के दौरान मौत हो गई है. एक युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए रायपुर रेफर किया गया है. वहीं पिकअक की चपेट में आए बाइक में सवार तीन युवकों को चोट आई है, जिनका इलाज जिला चिकित्सालय मे चल रहा है.
बताया जा रहा स्कूटी मे सवार चार युवक आर्केस्ट्रा देखने के लिये शहर के बांकी टोली से आरा जा रहे थे. युवक बांकी के पास पहुंचे थे कि उसी वक्त आरा से जशपुर की ओर आ रहे पिकअप वाहन चालक ने स्कूटी को अपनी चपेट मे ले लिया, वहीं आर्केस्ट्रा देखने के लिये ही सोल्ड बाइक से आरा जा रहे तीन युवक स्कूटी सवार युवकों के साथ हुई दुर्घटना को देख बाइक को रोककर सड़क किनारे खड़े थे, लेकिन पिकअप चालक उन्हें भी रौंदते हुए घटना स्थल से फरार हो गया.
अरुण भगत पिता रामनाथ (17 साल), अनुज भगत पिता शिव राम भगत (17 वर्ष), श्रवण भगत पिता कार्तिक भगत (15 साल) की मौत हो गई है। राजू राम पिता बलदेव निवासी बांकीटोली को रायपुर रेफर किया गया है. स्कूटर में सवार विरू राम पिता धरम राम (25 साल), दुर्योधन पिता अजहर राम (24 साल), दिलीप राम पिता दुबु राम (24 साल) घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सभी मृतक शहर के बांकी टोली के रहने वाले हैं, वहीं तीनों घायल युवक कारीतला के रहने वाले हैं. फिलहाल, जशपुर पुलिस पिकअप वाहन के चालक की तलाश कर रही है.