अजयारविंद नामदेव,शहड़ोल। मध्यप्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव हो रहा है. इसी बीच शहडोल में दिलचस्प नजारा देखने को मिला है. कांग्रेस की एक महिला प्रत्याशी ने खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. पुलिस को प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज करना पड़ गया है. नगर परिषद खांड कांग्रेस प्रत्याशी ने अपने बैनर में कांग्रेस नेताओं के साथ-साथ भाजपा जिला अध्यक्ष की फोटो लगाकर प्रचार प्रसार कर रही है. यह बात भाजपा जिला अध्यक्ष को नागवार गुजरी और उसने निर्वाचन अधिकारी से लेकर पुलिस अधिकारियों तक से शिकायत कर दी. अब कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Big Breaking: निगम चुनाव में प्रत्याशियों को मिली शराब बांटने की अनुमति, अधिकारियों ने ब्रांड की सूची भी सौंपी, कांग्रेस ने इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताया

दरअसल नगर परिषद खांड के वार्ड नं 15 के कांग्रेस प्रत्याशी पूजा बाबू त्रिपाठी ने अपने प्रचार-प्रसार के लिए एक बैनर तैयार कराया. जिसमें एक बड़ी चूक कर दी और बिना देखे ही उस बैनर पोस्टर को प्रचार के लिए लगा दिया. जो कि सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बैनर में प्रत्याशी अपने फोटो के साथ साथ एक कतार में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं की फोटो लगाई, तो दूसरे कतार में वर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल प्रताप सिंह की फोटो लगा दी.

सात साल में सात टेंडरः कबाड़ी ने खरीदा सरकारी हेलीकॉप्टर, 7 साल से चल रही थी नीलामी की प्रकिया

जब यह बात जिला अध्यक्ष को पता चला तो उन्होंने मामले की शिकायत निर्वाचन अधिकारी से लेकर शहड़ोल पुलिस अधीक्षक से की है. जिसका नतीजा यह रहा कि देवलोंद पुलिस ने एक शिकायत पर कांग्रेस प्रत्याशी पूजा बाबू त्रिपाठी सहित शिव भान सिह सेंगर के खिलाफ 419, 171,( एफ) भवदि के तहत  मामला दर्ज कर लिया है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus