लुधियाना। केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के बीच सिंघु बॉर्डर पर की गई पंजाबी युवक लखबीर सिंह की निर्मम हत्या में अब ‘फोटो बम’ फूटा है. दरअसल सिंघु बॉर्डर पर बैठी निहंग जत्थेबंदियों के प्रमुखों में शामिल बाबा अमन सिंह की केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, केंद्रीय कृषि एवं किसान भलाई राज्यमंत्री कैलाश चौधरी और कुछ दूसरे भाजपा नेताओं के साथ फोटो सामने आई है. इनमें नरेंद्र सिंह तोमर खुद बाबा अमन सिंह को सम्मानित करते दिख रहे हैं. यह फोटो जुलाई 2021 में केंद्रीय कृषि एवं किसान भलाई राज्यमंत्री कैलाश चौधरी के आवास की है.

कबूलनामा: निहंग नारायण ने तलवार से लखबीर का पैर काटा, सरबजीत ने हाथ और भगवंत-गोविंदप्रीत ने बैरिकेड पर लटकाया

 

निहंग बाबा अमन सिंह और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की फोटो वायरल होने के बाद सियासी पारा गर्म है. संयुक्त किसान मोर्चा ने लखबीर सिंह की हत्या को षड्यंत्र बताया है और बीजेपी पर सवाल उठाए हैं. संयुक्त किसान मोर्चा के नेता और किरती किसान यूनियन के प्रदेश उपाध्यक्ष रजिंदर सिंह दीपसिंहवाला ने कहा कि बाबा अमन सिंह और भाजपा नेताओं के बीच हुई इस मीटिंग के बाद गंदी राजनीति की बू आ रही है.