चंडीगढ़। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने पत्रकारों से चर्चा की. इस दौरान उन्होंने कहा कि अकाली दल के साथ गठजोड़ पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का यह बयान सामने आ चुका है और इसके बाद कुछ भी कहने को नहीं रह जाता है. उन्होंने कहा कि दो-चार दिन में स्थिति साफ हो जाएगी.
यह पूछने पर कि अकाली दल का साथ मिलने पर भाजपा को कितना राजनैतिक बल मिलेगा इस पर सुनील जाखड़ ने कहा कि अभी ऐसी कोई बात नहीं की जा सकती है, पर कहा जाता है कि एक और एक मिलकर ग्यारह होते हैं और वैसे दोनों दल अकेले चुनाव लड़ने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल दिल्ली की शराब नीति में गड़बड़ी के कारण पकड़े गए हैं और यही नीति पंजाब में भी लागू करवाई गई है, इसलिए यहां भी जांच होनी चाहिए. BJP प्रदेश अध्यक्ष ने दलील दी कि इस मामले में जो पहली गिरफ्तारी हुई थी, उस दिल्ली के शराब व्यापारी ढल को पंजाब में 40 प्रतिशत शराब कारोबार दे दिया गया है और अगर यह नीति सही है तो फिर सरकार को बताना चाहिए कि पंजाब में जहरीली शराब से मौतें क्यों हो रही है ?
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक